Exam से पहले की Anxiety होगी खत्म, फ़ॉलो करें इन 8 Expert Tips को

Tips to Deal With Exam Anxiety

Published - 22 January, 2024

यह समय स्टूडेंट्स के लिए काफी Stressful हो सकता है क्यूंकि बोर्ड परीक्षाओं के साथ बड़ी-बड़ी प्रवेश (JEE Main, NEET) परीक्षाएं भी नजदीक हैं।

परीक्षाएं हैं नजदीक

इस तरह की Anxiety और Stress यह पता चलता है की आप अच्छी Performance और Success पाने के लिए आतुर हैं, एक्स्पर्ट के मुताबिक़ थोड़ा बहुत स्ट्रेस नोर्मल है, लेकिन अगर ये ज़्यादा बढ़ जाए तो आपकी performance को impact भी कर सकता है।

क्यूँ होती है Anxiety

खुद को अकेला न समझे इस दौर से हर Student गुजरता है कुछ Tips आगे बताई गयी हैं, जिन्हे अपनाकर आपको बहुत मदद मिलेगी।

कैसे करें Handle

अपनी तैयारी पर भरोसा करें, ऐसा करने से आपका Confidence बढ़ेगा, कोशिश करें की परीक्षा के दिन से एक सप्ताह पहले आपका Revision पूरा हो गया हो।

Positive रहें

अपने साल भर जो भी पढ़ा है उसका revision करते रहें, exams के आख़िरी कुछ हफ़्तों में सारे subjects का revision ज़रूर करें और इस बीच नए टॉपिक्स को पढ़ने से avoid करें।

Revision करते रहें

जितनी भी आपकी तैयारी हो गयी है उस पर Focus करें, जो छूट गया उसके बारे में न सोचें, Negative thought से बचें।

Negative सोचने से बचें

क्यूंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचें हैं ऐसे में यदि आप अपने Friends से अपनी तैयारी के बारे में Discussion करेंगें तो आप Confuse हो जायेंगें और अपनी तैयारी को कम आंकने लगेंगें।

Discussion करने से बचें

Physical activity से endorphins निकलता है जो आपके mood को अच्छा करता है साथ ही आपके mind को परीक्षा के डर से distract करने में भी मदद करता है।

Stay active

यदि आप यह समझ लेते हैं कि यह डर illogical है, तो आप इसे logical thought से बदलने पर काम कर सकते हैं। यह आपके दिमाग को reality में वापस लाएगा और illogical fears को दूर करने में मदद करेगा।

Replace illogical thoughts

Result के बारे में न सोचें, क्यूंकि जो अभी का समय है वह शांत मन से पढ़ाई के लिए है। आपको केवल अपनी duties और Responsibility को Honesty के साथ पूरा करना है।

Result के बारे में न सोचें

अच्छी diet लें एवं 6 से 7 घंटे की नींद जरुर पूरी करें, ध्यान रहे यदि आप पेपर के दौरान Healthy नहीं रहते हैं तो आपकी पूरी तैयारी खराब हो सकती है।

Healthy Lifestyle

जारी होने वाले हैं CBSE Board 2024 के एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें ध्यान