NDA और CDS के Admit Card हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

NDA, CDS Admit Card 2024

Published - 14 April, 2024

National Defense Academy (NDA) और Combined Defense Academy (CDS) परीक्षाएं UPSC द्वारा साल में दो Session में की जाती है जिसका उदेश्य सेना में ऑफिसर पदों की भर्ती करना है।

NDA, CDS Exam

NDA, CDS दोनों परीक्षाओं में फर्क सिर्फ यह हैं, कि CDS परीक्षा Graduate Candidates के लिए है एवं NDA परीक्षा 12th पास Candidates के लिए होती है।

क्या है अंतर

UPSC द्वारा NDA 2024 Session-1 और CDS  2024 Session-1 दोनों परीक्षएं 21 April 2024 को आयोजित की जाएगी।

Exam Date

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा National Defense Academy (NDA) और Combined Defense Academy (CDS) के प्रवेश पत्र 12 April 2024 को जारी कर दिए गए हैं। 

Admit Card 2024

अंग्रेजी का पेपर सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, GK का पेपर दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक और गणित का पेपर दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

क्या होगी Timing ?

सभी उम्मीदवार NDA और CDS का Admit card, UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Official Website

सभी Candidates से अनुरोध है कि वह सुबह 8:30 बजे से पहले, Admit Card में दिए परीक्षा केंद्र में पहुँच जाएँ, क्यूंकि सुबह 8:30 बजे के बाद Entry नहीं दी जाएगी।

Gate Close 

सबसे पहले UPSC की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएँ, यहाँ UPSC CDS-1 2024 Admit Card link/UPSC NDA -1 2024 Admit Card link पर क्लिक करें।

कैसे करें डाउनलोड

यहाँ Log in Page खुल जाएगा, अब यहाँ application/registration number और date of birth दर्ज करें Screen में दिख रहे, captcha को भी डालें और submit button पर क्लिक करें।

Log in करें

Admit card में आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, Exam Center, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर, परीक्षा दिन के दिशानिर्देश, आदि के बारे में जानकारी दी गयी को Check करें। 

जानकारी

Admit Card Download करने के बाद परीक्षा दिन से पहले ही Print out निकालकर रख लें, ताकि आप परीक्षा के दिन हड़बड़ी में न रहें।

Print out निकलकर रखें

CUET UG 2024 की कर रहे हैं तैयारी, तो इन Books से ज़रूर लें Help