AFCAT 2024 Bharti
Published - 23 November, 2023
Indian Air Force (IAF) ने AFCAT (Air Force Common Admission Test) 2024 भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय वायु सेना की अलग-अलग ब्रांचेज में फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (Technical) और ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical) में कुल 317 पद भरे जाएंगे।
AFCAT 2024 द्वारा NCC स्पेशल एंट्री स्कीम (Flying Branch) से भी चयन किया जायेगा।
इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी एवं पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर दी गयी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन आप Indian Air Force की ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT या careerindianairforce.cdac.in में कर सकते हैं।
वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं कक्षा में 50% अंकों से पास एवं किसी भी विषय में 60 % मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या बीटेक होना जरूरी है।
ग्राउंड ड्यूटी के लिए कैंडिडेट का 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट्स में 50% मार्क्स के साथ पास होने के साथ ही इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में भी कम से कम 60 % मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना भी आवश्यक है।
फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट्स में कम से कम 60 % मार्क्स के साथ 12वीं एवं किसी भी विषय में ग्रेजुएट के अलावा 'B' ग्रेड के साथ NCC सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
यदि आप भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बनते हैं तो आपकी सैलरी लगभग Rs. 85,372/- प्रति माह होगी।
ग्राउंड ड्यूटी (Technical Branch) में आपकी सैलरी लगभग Rs. 74,872/- प्रति माह और ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical Branch) में लगभग Rs. 71,872/- रुपये प्रति माह सैलरी होगी।