Published - 24 July, 2023
UP BTech Counselling 2023
इस साल UP BTech 2023 काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू हुई है, JEE Main पास कर चुके स्टूडेंट्स अब काउंसलिंग के माध्यम से UP के government और private इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
इस वर्ष जो छात्र JEE Main इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में पास हुए है अब ऑफिसियल वेबसाइट (uptac.admissions.nic.in) के माध्यम से बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।
काउंसलिंग प्रोसेस सात राउंड का होगा, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू होगा जो 5 अगस्त 2023 को 3 बजे तक चलेगा। जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
यूपी बीटेक काउंसलिंग का दूसरा राउंड 17 अगस्त से शुरू होगा, तीसरा राउंड 21 अगस्त से और वहीं चौथा राउंड 27 अगस्त से होगा, आगे की तिथियां जल्द ही जारी की जाएगी।
यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 का पूरा शेड्यूल आप APJ Abdul Kalam टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट (uptac.admissions.nic.in/) पर देख सकते हैं।
10+2 मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, JEE Main स्कोर कार्ड और एडमिट कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र और EWS आवेदकों को आय प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता होगी।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट, फी पेमेंट प्रोसेस, सम्बंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग।