जाने कौन है वो पूर्व छात्र जिसने IIT Bombay को दान किए 160 करोड़ रुपये

Career Guidance 2023

Published - 25 August , 2023

IIT बॉम्बे देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में आता है, हर साल हज़ारों छात्र IIT बॉम्बे से पढ़ने का सपना देखते हैं।

IIT बॉम्बे है ड्रीम कॉलेज 

आमतौर पर IIT Bombay अपनी प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है जिसमें देश और दुनिया की टॉप कम्पनीज़ छात्रों को जॉब ऑफ़र करती हैं।

प्लेसमेंट के लिए है फेमस 

कैम्पस प्लेसमेंट में हर साल कई स्टूडेंट्स को तो करोड़ों का सैलरी पैकेज ऑफ़र किया जाता है, लेकिन इस बार IIT बॉम्बे से कुछ अलग ही सुनने में आया है।

मिलता है करोड़ों का पैकेज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस साल IIT Bombay को किसी पूर्व छात्र ने 160 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

160 करोड़ कर दिए दान 

यह राशि चेक के माध्यम से संस्थान को दी गयी है और alumni द्वारा नाम ना बताने की शर्त रखी गयी है।

कौन है ये अज्ञात दानवीर ?

IIT बॉम्बे के अधिकारियों ने बताया की अज्ञात alumini ने यह राशि संस्थान में Green Energy & Sustainability Research Hub (GESR) बनाने के लिए दी है।

इसलिए किए दान 

इसके द्वारा climate change, environmental monitoring, और renewable energy sources को बढ़ावा देने में उपयोग की जाएगी।

यह कार्य होंगे पूरे 

आपको बता दें की IIT बॉम्बे पहले से ही बजट में कटौती से गुजर रहा है, ऐसे में यह दान की गयी राशि, रिसर्च और infrastructure को विकसित करने में काम आएगी।

बजट में चल रही थी कटौती

कॉलेज टॉपर रहे ISRO चीफ़ एस सोमनाथ ने ली है इन कॉलेजेस से डिग्री