JEE Main के अलावा इन Exams से मिलेगा Top Colleges में Admission

Engineering Entrence Exams

Published - 14 January, 2024

भारत में Students के बीच Engineering सबसे Popular Course में से एक है। हर साल 15 लाख तक  Candidates, National और State-Level engineering entrance exams में शामिल होते हैं।

Popularity of Engineering

JEE Main भारत में top engineering entrance exams है, इस परीक्षा के अलावा भी Engineering Colleges में प्रवेश के लिए लगभग 30 Engineering entrance exams आयोजित किये जाते हैं।

30 Engineering entrance exams

Top Engineering Colleges में JEE Main परीक्षा के अलावा आप VITEEE, SRMJEEE, BITSAT, MET, COMEDK UGET आदि परीक्षाओं से प्रवेश ले सकते हैं।

अन्य प्रवेश परीक्षायें

Vellore Institute of Technology (VIT) द्वारा BTech कोर्स में Admission के लिए VITEEE परीक्षा आयोजित की जाती है, VITEEE 2024 Registration की Last Date 30 March 2023 है।

VITEEE

Birla Institute of Technology and Science (BITS) Pilani College में Admission पाने के लिए आपको BITSAT परीक्षा पास करनी होती है, जिसके Registration की Date जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

BITSAT

SRM Institute of Science & Technology द्वारा SRMJEEE परीक्षा आयोजित की जाती है इस Institute के Campus Kattankulathur, Ramapuram, Vadapalani and Delhi-NCR में स्थित हैं।

SRMJEEE

COMEDK UGET 2024 परीक्षा 12 मई 2024 को आयोजित होने वाली है, इस परीक्षा के लिए 1 फरवरी, 2024 से 5 अप्रैल तक आप इस Website (comedk.org) पर आवेदन कर पायेंगें।

COMEDK UGET

Kalinga Institute द्वारा आयोजित KIITEE 2024 परीक्षा के लिए आप Kiitee.kiit.ac.in पर Apply करें, इस परीक्षा के लिए आप Free में Apply कर सकते हैं।

KIITEE

Manipal Academy of Higher Education (MAHE) ने MET के आवेदन पत्र 2024 manipal.edu पर जारी कर दिए हैं, सभी इच्छुक Candidates 15 मार्च, 2024 तक Apply कर सकते हैं।

MET Exam

Maharashtra Common Entrance Test (MHT CET) परीक्षा DTE (Directorate of Technical Education) द्वारा कराई जाती है, MHT CET 2024 परीक्षा 16 से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी।

MHT CET

इस दिन आएगा JEE Main 2024 सेशन-1 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड