Admission in Engineering Colleges
Published - 4 April, 2024
भारत में सबसे पसंदीदा और demanding Field Engineering है, हर साल लाखों छात्र देश के Top Engineering Colleges में Admission पाने के लिए JEE (Joint Entrance Exam) परीक्षा देते हैं।
यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है इसे दो Session में आयोजित किया जाता है पहले सेशन की परीक्षा जनवरी माह में एवं दूसरे session की परीक्षा अप्रैल में NTA द्वारा करवाई जाती है।
भारत में 4,500 से भी ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, ज्यादातर Colleges में JEE Main Score से ही Admission दिया जाता है हालाँकि कई ऐसे Engineering Colleges भी हैं जहाँ Admission पाने के लिए आपको अलग से परीक्षा देनी होगी।
इसे Birla Institute of Science and Technology (BITS) द्वारा कराया जाता है, इस College की NIRF Rank 25 है, पूरे देश में इस University के 3 Campus हैं, BITSAT 2024 परीक्षा के लिए आप 15 January से 10 June 2024 तक Apply कर सकते हैं।
यह Exam Vellore Institute of Technology (VIT) द्वारा करवाया जाता है, इसे NIRF ने 11th Rank दी है, इस परीक्षा के लिए आप 10 April 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in में Registration कर सकते हैं।
West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE) परीक्षा पश्चिम बंगाल के Engineering Colleges में Admission के लिए आयोजित की जाती है, सत्र 2024 के लिए यह प्रवेश परीक्षा 28 April 2024 को आयोजित की जाएगी।
Karnataka Common Entrance Test (KCET) के लिए आप cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, यह परीक्षा 18 एवं 19 April को आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा SRM University द्वारा करवाई जाती है, इस College की NIRF Rank 28 है, यहां लगभग 10,200 Seats हैं, SRMJEEE 2024 Phase 1 की परीक्षा 20 April से 22 April 2024 के बीच कराई जाएगी।
यह परीक्षा Commissioner of Entrance Examination (CEE), Kerala द्वारा करई जाती है, KEAM 2024 के Registration की last date 17 April 2024 तक है Online Apply करने के लिए cee.kerala.gov.in पर जाएँ।
Gujarat Common Entrance Exam (GUJCET) परीक्षा से आप गुजरात के Nirma University, MSU Baroda, Ahmedabad University, GLS University, Navrachana University जैसे बेस्ट Engineering Colleges में Admission पा सकते है।
Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) परीक्षा IITs द्वारा Post Graduate Degree Course में Admission के लिए आयोजित की जाती है, इस परीक्षा के लिए Graduate Candidates ही apply कर सकते हैं।