Books For NEET 2024
Published - 6 January, 2024
कुछ समय पहले ही NEET (National Eligibility-cum-Entrance Test) 2024 परीक्षा तिथि घोषित कर गयी दी है जिसके अनुसार यह परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।
NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के Syllabus में तीन Subjects शामिल हैं - Physics, Chemistry, Biology और हर Subject के लिए किताबें भी अलग-अलग होती हैं
NEET परीक्षा 2024 में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को NCERT के अलावा भी अन्य बुक्स से अपनी तैयारी करनी होगी।
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि, NEET परीक्षा में सबसे ज्यादा मार्क्स का Weightage Biology Subject का ही होता है। जो इस Subject को और भी Important बना देता है।
Biology by GR Bathla Publications, SC Varma Biology, Trueman's Biology Vol 1 and 2 एवं आप Objective के लिए Author Dinesh और Ansari की books खरीद सकते हैं।
NEET परीक्षा में Physics Section को Toughest माना जाता है इससे लगभग 180 Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं, इनमे अधिकतर Electrostatics, Mechanics और Electronics dominate के प्रश्न होते हैं।
NCERT के अलावा आप Concepts of Physics by H C Verma, Fundamental Physics by Pradeep, Problems in General Physics by IE Irodov, Objective Physics by DC Pandey ले सकते हैं।
NEET परीक्षा में Chemistry Section को काफी Scoring माना जाता है, जिससे कैंडिडेट्स की अच्छी Rank आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
11th और 12th की NCERT के साथ आप Organic Chemistry Objective by Arihant, Physical Chemistry by OP Tandon, Physical Chemistry by P Bahadur, Concise Inorganic Chemistry by JD Lee पढ़ें।
हर दिन कम से कम 2 से 4 Previous Year Papers को Solve करें इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी साथ आपका Confidence भी बढ़ेगा।