इस दिन से शुरू होंगे CDS 2024 के आवेदन, जानें क्या है एग्जाम डेट?

CDS Application Date 2024

Published - 29 November, 2023

Combined Defence Services (CDS) परीक्षा UPSC द्वारा साल में दो बार 6 माह के गैप में आयोजित की जाती है यानि की अभ्यर्थियों को एक साल में दो बार इस परीक्षा को देने का मौका दिया जाता है।

CDS परीक्षा

डिफेन्स में जाने के लिए CDS परीक्षा काफी लोकप्रिय परीक्षा है, हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं, जिस कारण यह परीक्षा ओर भी कॉम्पटेटिव हो जाती है।

लाखों छात्र देते हैं परीक्षा

UPSC के 2024 वर्ष कैलेंडर में CDS-1 2024 और CDS-2 2024 की एप्लीकेशन डेट, अप्लाई करने की लास्ट डेट और परीक्षा डेट जारी कर दी गयी है।

UPSC 2024 Calendar 

CDS-1 2024 एप्लीकेशन नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जायेगा, इस परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 निर्धारित है।

CDS-1 2024 Application Date

CDS 2024 के दूसरे सत्र के आवेदन से सम्बंधित नोटिफिकेशन 15 मई 2024 को जारी किया जायेगा, अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए 4 जून 2024 तक का समय होगा।

CDS-2 2024 Application Date

लास्ट डेट में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट Slow हो जाती है, जिस कारण कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं, इसलिए अंतिम  तिथि से पहले अप्लाई कर लें।

लास्ट डेट का इंतजार न करें

CDS-1 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजत की जाएगी एवं CDS-2 की परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी।

CDS Exam 2024 Date

CDS 2024 परीक्षा के लिए 19 साल से 25 साल के ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं फाइनल ईयर के कैंडिडेट्स भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं।

CDS 2024 Eligibility

CDS परीक्षा सलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जिसमे कट ऑफ पास कैंडिडेटस को SSB Interview पास करना होता है इस इंटरव्यू में फिजिकल फिटनेस भी शामिल है।

CDS 2024 Selection Process

CDS की कोई अलग से वेबसाइट नहीं है इस परीक्षा से सम्बंधित सभी नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल्स UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर ही प्राप्त होंगी।

CDS official Website

CDS 2024 के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी, आज ही कर लें तैयार