JEE Main 2024 में ये गलतियां करने से बचें, वरना नहीं दे पायेंगें Exam

JEE Main 2024 New Update 

Published - 17 January, 2024

National Testing Agency (NTA) 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक JEE 2024 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है, अब Candidates परीक्षा Admit Card के इंतज़ार में है।

JEE 2024 Exam Date

JEE Main 2024 परीक्षा में जिन्होंने B.Arch और B.Planning के लिए Apply किया है, उनके लिए Official वेबसाइट में city intimation slips भी जारी कर दी गयी है।

Exam Centre City Slip

National Testing Agency (NTA) ने PDF मे कुछ Rules बताये गए हैं, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों  के अनुचित व्यवहार के बारे में बताया गया है।

Application हो सकता है Cancel

कोई भी उम्मीदवार जिसके पास कोई ऐसी वस्तु है जो परीक्षा हॉल में Allowed नहीं है, उसे अनुचित माना जाएगा।

बिना जरुरत का सामान

Candidate का परीक्षा के समय परीक्षा स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क करना भी अनुचित व्यवहार में आएगा।

Staff के अलावा सम्पर्क

परीक्षा के संचालन से जुड़े किसी भी अधिकारी को धमकी देना या किसी भी उम्मीदवार को धमकी देना भी Agency की नज़र में अनुचित माना जायेगा।

शांत रहें

यदि आप किसी अन्य उम्मीदवार का Admit Card या कोई अन्य Documents इस्तेमाल करके इस परीक्षा में बैठने का प्रयास करते हैं तो आपको दंड भी दिया जायेगा।

Documents में हेरा फेरी

Exam Hall में बिना Permission के प्रवेश करना और बाहर निकलना अवैध माना जायेगा साथ ही प्रवेश के बाद आप किसी भी Electronic Device का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

Electronic Device Use

Admit Card, Exam sheet से छेड़-छाड़ या किसी भी प्रकार से गलत sign लिखने पर आपकी परीक्षा को पूरी तरह से अवैध माना जाएगा।

Exam sheet से छेड़-छाड़

यदि कोई भी उम्मीदवार Cheating करते हुए या किसी भी प्रकार का अनुचित व्यहवार करते हुए पकड़ा जाता है तो, उसे भविष्य में 3 साल के लिए Ban कर दिया जायेगा।

3 साल के लिए Restricted

JEE Main 2024 से पहले ये Instructions ज़रूर पढ़ ले, नही तो Exam होगा रद्द