CDS 2024 का फॉर्म भरते समय ये गलती ना करें, ऐसे भरें ऐप्लिकेशन फॉर्म

CDS 2024 Application Form

Published - 21 December, 2023

CDS-1 2024 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, CDS-1 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2024 है।

CDS 2024 Registration

CDS-1 2024 परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को CDS परीक्षा से जुडी सभी तिथियां पता होनी चाहिए, ताकि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी इवेंट से न चूकें।

सारी तिथियां नोट करें

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वें आगे बताई गयी प्रक्रिया ध्यान से देखें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

CDS-1 2024 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर किये जायेंगें।

कहाँ होंगें रजिस्ट्रेशन

UPSC के तहत किसी भी परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) से गुजरना होगा, जिसके बाद आपके लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट हो जायेंगें।

UPSC में रजिस्टर करें

एक बार UPSC में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लाइफ टाइम उसे यूज़ कर सकते हैं, हालांकि यदि उम्मीदवार इस OTR में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो 7 दिन के अंदर कर सकते हैं। 

7 दिन में कर सकते हैं चेंज

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं OTR से जनरेट हुए क्रेडेंशियल से log in करें।

CDS 2024 Form

होम पेज में दिए गए CDS 2024 के लिंक पर क्लिक करें, एवं पूछी गयी सारी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, एड्रेस,एग्जाम सेंटर आदि भरें।

बेसिक डिटेल्स भरें

IMA, NA, AFA और OTA इन चारों विकल्पों को अपनी Priority देखकर भरें, नोटिफिकेशन अनुसार फीमेल कैंडिडेट केवल OTA के लिए एलिजिबल हैं तो वह केवल इसी विकल्प को चुने।

अपनी चॉइस भरें

कन्फर्मेशन बटन में क्लिक करने से पहले एक बार दुबारा चेक करें, अगर कोई मिस्टेक दिखें तो, उसे तुरंत करेक्ट करें, और फॉर्म सबमिट कर दें।

Recheck

CDS-1 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

कब होगी परीक्षा

NDA, CDS के बिना ऐसे बने सेना में अफसर, जानकारी है ज़रूरी