B.Pharm Vs BSc Nursing
Published - 22 February, 2024
Medical Field इतना बड़ा है की इसमें कई प्रकार के Courses हैं और हर Course की अपनी Demand है जिनमे कुछ Differences भी है तो बहुत सारी Similarities भी हैं।
यह Course 4 साल का Degree Course है, जिसमे pharmacy की technical Knowledge के साथ-साथ Students को pharmaceutical products की marketing, New medicines की patenting आदि भी सिखाया जाता है।
B Pharmacy में Admission के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा NEET है इसके अलावा UPSEE, GPAT आदि से भी Admission कराये जाते हैं हालांकि 12th में PCB Subjects में 50% Marks होने भी जरूरी हैं।
भारत में B Pharmacy की Salary Skill के साथ Experience पर भी निर्भर होती है, लेकिन यदि हम Fresher की बात करें तो उनकी शुरुआती Salary लगभग Rs. 350000/- से Rs. 4,00,000/- तक होती है।
B.Sc Nursing जिसे Bachelor of Science in Nursing भी कहा जाता है, एक 4 साल का UG Level Course है, इसके अंतर्गत Physiology, Anatomy, Biochemistry, Nutrition Dietetics जैसे Subjects शामिल होते हैं।
इस Course की Fees लगभग Rs. 6,260/- से Rs. 5.20 लाख तक होती है हालांकि यह College पर भी निर्भर करता है।
जिन Students ने 12th PCB Subjects से की है एवं उनके Marks 50% से अधिक हैं वही इस Course के लिए Eligible माने जाते हैं।
BSc Nursing में Admission के लिए Candidates को NEET परीक्षा देनी होती है हालाँकि AIIMs से यह Course करने के लिए आपको AIIMS Nursing Exam देना होगा।
भारत में किसी Nurse की Average Salary 4.2 LPA, Nurse Assistant की Rs. 2.8 LPA और Healthcare Assistant की Rs. 2.4 LPA करीब होती है।
यह आपके Interest पर निर्भर करता है यदि आप patient की देखभाल करना आपको पसंद है तो, आपके लिए BSc Nursing सही विकल्प रहेगा और यदि आप Drug science और Research में Interest रखते हैं तो B Pharma चुने।
NTA ने NEET 2024 registration 9 फरवरी, 2024 से शुरू कर दिए हैं। Candidates 9 मार्च, 2024 Apply कर सकते हैं। NEET 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।