Best Books for NDA
Published - 29 November, 2023
UPSC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (NDA) भारत की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। यदि आप भारतीय रक्षा बलों का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपकी तैयारी के लिए यहाँ हैं बेस्ट बुक्स।
NDA परीक्षा में 2 पेपर गणित और सामान्य योग्यता होते हैं। पेपर-1 गणित विषय 300 अंक का होता है एवं पेपर-2 जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 अंक का होता है। लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी।
तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न समझे, परीक्षा पैटर्न के आधार पर सर्वोत्तम पुस्तकों का सही तरीके से चुनाव करें। इसके बाद लगातार अभ्यास करते रहें।
बाजार में कई किताबें उपलब्ध हैं ऐसे में आप भ्रमित हो सकते हैं कि, कौन सी किताबें खरीदें। चिंता न करें, हमने आपकी उलझन कम कर दी है। यहां देखें एक्सपर्ट द्वारा बतायी गयी NDA परीक्षा की पुस्तकें।
मैथ्स के कॉन्सेप्ट आप NCERT बुक्स से पढ़ सकते हैं, इसके साथ “National Defence Academy and Naval Academy” By “R S Aggarwal” एवं “Pathfinder” By Arihant भी NDA मैथ्स के लिए बेस्ट हैं।
9वीं और 10वीं कक्षा की हिस्ट्री और ज्योग्राफी का अध्ययन भी NDA परीक्षा के लिए जरूरी है साथ ही लुसेंट पब्लिकेशन की “Objective GK” By “Sanjiv Kumar” से इम्पोर्टेन्ट टॉपिक का रिवीजन करने में मदद करेगी।
NDA परीक्षा से 6 महीने पहले के करंट अफेयर्स पूछे जाते हैं। इसके लिए आप न्यूज़ पेपर की सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा आप मंथली प्रतियोगिता दर्पण देख सकते हैं।
NDA परीक्षा का स्तर 12 वीं कक्षा तक का है फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए आप 11वीं और 12वीं की NCERT ही काफी है। यदि आप अनावश्यक किताबें पड़ेंगें तो, आपके पास रिवीजन का समय नहीं बचेगा।
अरिहंत पब्लिकेशन की S.P बक्शी द्वारा “Objective General English” एवं S Chand द्वारा “Wren & Martin’s High School English Grammar & Composition” पर NDA परीक्षा के लिए बेस्ट हैं।
NDA-1 2024 परीक्षा के आवेदन पत्र 20 दिसंबर 2023 से और NDA-2 के लिए 15 मई 2024 से भरना शुरू हो जाएंगे।
UPSC द्वारा NDA 2024 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। NDA-1 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी, एवं NDA-2 2024 परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।