Best Books for CUET UG
Published - 5 April, 2024
Common University Entrance Test (CUET) परीक्षा National Testing Agency द्वारा UG और PG कोर्सेस में admission के लिए किया जाता है.
CUET परीक्षा Score से आप देश के 45 Central Universities में Admission लेने के लिए Eligible माने जायेंगें, इसके आलावा कई State Colleges, Deemed University और Private College में भी admission इस परीक्षा से होता है।
National Testing Agency (NTA) द्वारा CUET UG 2024 की परीक्षा 15 May 2024 से 31 May 2024 तक आयोजित की जाएगी।
किसी भी परीक्षा की तैयारी में सबसे ज्यादा महत्त्व Books का होता है, यदि आप उस परीक्षा की अच्छी किताबें खदीदते हैं तो आप Syllabus को अच्छे से समझ पाते हैं और आपकी तैयारी भी बेहतर होती है।
अच्छी Publication की book चुने जो नए Exam Pattern के अनुसार Books को Updated रखती हों, खरीदने से पहले Online Review भी Check करें, अपने Teacher और seniors या friends से Help लेने में नहीं हिचकें।
Language subjects CUET परीक्षा का section-I में आता है सभी उम्मीदवार लगभग 32 विभिन्न भाषाओं में से किसी एक या दो भाषाओं को चुन सकते हैं।
हर domain subject की NCERT Books लें, Practice sets based on Class exams - by Oswaal और General Aptitude Tests के लिए पिछले साल के पेपर सेट आप खरीद सकते हैं।
उस Subject की NCERT जरूर खरीदें, इसके अलावा यदि आप Science Students हैं तो RS Aggarwal की किताब लें, Commerce के लिए TS Grewal एवं उस Subject के NCERT Exemplar भी आप ले सकते हैं।
10th की NCERT book आपके लिए काफी फायदेमंद होगी, इसके अलावा आप RS Aggarwal की Quantitative Aptitude और Arihant's Fast Track Objective Arithmetic और Magical Book on Quicker Maths ले सकते हैं।
RS Aggarwal की Verbal and Non Verbal Reasoning एवं Data Interpretation लें, MK Pandey की Analytical Reasoning और McGraw Hill की General Studies आप लें सकते हैं।