Career in Commerce
Published - 11 March, 2024
यदि आपको लगता है की Commerce Field में Career बनाने के लिए Math's होनी जरूरी है तो यह सच नही है। आज हम ऐसे courses की बात करेंगे जो आप बिना Maths के भी कर सकते हैं।
12th के बाद आप BBA, BCA, Legal Studies, Management, Hospitality, Digital Marketing, जैसे बहुत से कोर्स कर सकते हैं जिनके लिए आपको Maths subject की ज़रूरत नही पड़ेगी।
B.Com Course की Fees 15000/- से 5 लाख तक होती है, इस Course को करने के बाद आप Accountant, Bank PO, Account Executive, Business Executive की Job profile के लिए Apply कर सकते हैं।
यह course सभी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं, आप 12th के Marks से या इन Popular Entrance exams NPAT, UGAT, IPMAT, AUMAT से इस Course में Admission ले सकते हैं।
Bachelor of Management Studies एक 3 साल का UG course है जिसमे management की Details और theories के बारे में पढ़ाया जाता है, इस Course की Fees 50,000/- से 3 lakh तक होती है।
इस Course में business studies और administration-related fields की knowledge पर Focus किया जाता है, इस कोर्स में आप CUET, AIMA UGAT और NPAT जैसी प्रवेश परीक्षा से Admission ले सकते हैं।
Bachelor of Hotel Management Degree Course की Fees 9,000 से 9.81 Lakhs तक हो सकती है। Course के बाद आप Hotel Manager, Chef, Cabin Crew, Front Desk Officer, जैसी पोस्ट के लिए Apply कर सकते हैं।
इस LAW Course के लिए आप CLAT, AILET, SLAT और DU LLB Entrance Exam आदि से प्रवेश पा सकते हैं, इस Course की Fees 10,000 से 5,00,000 तक हो सकती है।
Information technology में अपना Career बनाने के लिए आप यह Course चुन सकते हैं, यदि आपके 12th में 50% marks हैं तो आप इस Course के लिए Eligible हैं, इसकी fees 90 हजार से 250000/- तक है।