Diploma Courses in Arts Stream 2024
Published - 10 March, 2024
यह एक formal qualification है जो कम समय और कम fees में उस Field की Practical और Theoretical Knowledge Students को Provide करता है एवं नई Job Opportunities भी खोलता है।
2024 के कुछ Trending Diploma Courses की जानकारी आगे बताई गयी है जिनके बारे में जानकर आप अपना Career इनमे बना सकते हैं।
3D Animation Course में Film, Television, Games, Broadcast और Design आदि के बारे में सिखाया जाता है यह Diploma Course 1 साल का होता है जिसकी Fees 50 हज़ार से 2 लाख तक होती है।
यह course उनके लिए Best है जो visual communication में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसमें Adobe Photoshop, Canva and SketchUp जैसे tools का use करना सीखते हैं। इसकी Fees 5000 से 10000 तक होती है।
इस Course में Design principles, space planning, furniture design, and lighting design के बारे सिखाया जाता है। जिसे आप एक साल में पूरा कर सकते हैं।
यह एक Broad sector है जिसे किसी भी Stream के Candidate चुन सकते हैं, इसमें Specializations SEO, SEM, SMM, Content Marketing आदि शामिल है। इसे आप 3 से 1 साल के अंदर पूरा कर सकते हैं।
यह उन छात्रों के लिए एक Best Option है जो नई Languages सीखना चाहते हैं और अपने communication skills को develop करना चाहते हैं। Language सीखते ही आप तुरंत Related Job के लिए Apply कर सकते हैं।
यह Diploma Course आपको कम समय में Fashion Designing की अच्छी Knowledge देता है, इसे आप 1 साल में पूरा कर सकते हैं, इसकी fees 1 लाख के करीब होती है।
ये कोर्स उनके लिए Best है जो Students Media और journalism में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसे पूरा करने के बाद आप Video editor, Reporter, Camera operator आदि Post के लिए Apply कर सकते हैं।
यह Diploma Course भी काफी Demanding है जिसे करने के बाद आप खुद का Business भी इस Field में कर सकते हैं इसकी Fees 8 हज़ार से 25 हज़ार तक होती है।
इस Course में Students को Media houses, magazines & journalism, social media platforms की knowledge दी जाती है जिसे पूरा करने के बाद आप 3 LPA से 6 LPA का Salary Package पा सकते हैं।