MP के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज जहाँ फीस है कम और अच्छा है प्लेसमेंट

Best Engineering Colleges In MP

Published - 23 September , 2023

जो भी स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश से बीटेक कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज का चुनाव नहीं कर पा रहे, वह इस स्टोरी को आगे तक पढ़ें, यहाँ MP के बेस्ट बीटेक कॉलेजस की लिस्ट शेयर की गई है।

बीटेक कॉलेजस लिस्ट

IIT इंदौर में बीटेक कोर्स की फीस लगभग 8 लाख रूपए है, वर्ष 2023 में यहाँ बीटेक का उच्चतम पैकेज 68 LPA था, इस संस्थान की इंजीनियरिंग में NIRF रैंकिंग 14 है।

IIT, Indore

NIT भोपाल का NIRF में 80वां स्थान है, 2022 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान NIT भोपाल का हाईएस्ट पैकेज 85.36 LPA था, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 5 से 6.3 लाख रूपए है।

NIT, Bhopal

IIITM ग्वालियर में एडमिशन के लिए आपके 12th में 75% मार्क्स होने चाहिए, इसके साथ ही आपको JEE Main परीक्षा को क्वालीफाई करनी होगी।

IIITM, Gwalior

2005 में स्थापित हुए IIITDM कॉलेज को UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग 5.7 लाख रूपए है, इसकी NIRF रैंकिंग 97 है।

IIITDM, Jabalpur

एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आपको CUET या JEE Main परीक्षा पास करनी होगी, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 2.6 से 5.7 लाख रूपए है।

Amity University, Gwalior

SGSITS कॉलेज की स्थापना 1952 में हुई थी, यह UGC और AICTE से अप्रूवड है, यहाँ एडमिशन के लिए आपको JEE Main एग्जाम क्वालीफाई करना होगा।

SGSITS, Indore

DAVV कॉलेज में बीटेक कोर्स की फीस 1.6 से 3 लाख रूपए है, इस कॉलेज में अप्लाई करने के लिए आपके 12th में कम से कम 45 से 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

DAVV, Indore

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आपको जेई मेन परीक्षा पास करनी होगी, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 33.5 से 89.2 हजार रूपए है।

Jabalpur Engineering College

जिन स्टूडेंट्स के 12th में न्यूनतम 45% अंक हैं वह MITS कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके साथ ही आपको JEE Main का एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होगा।

MITS, Gwalior

इस कॉलेज की स्थापना 1966 में हुई थी, यहाँ इंजीनियरिंग का एवरेज पैकेज लगभग 4.5 लाख प्रति वर्ष रहता है, बात अगर बीटेक कोर्स की फीस करें तो वह अपरॉक्स 1 लाख है।

Ujjain Engineering College

UP के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस, जहाँ है पैकेज बढ़िया और फीस है कम