Best Medical Colleges
Published - 12 December, 2023
हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस सपने के साथ NEET परीक्षा में शामिल होते हैं कि बेस्ट मेडिकल कॉलेज मिलने पर उनका करियर सेट हो जाएगा लेकिन कॉलेज का चुनाव करने में कन्फ्यूज हो जाते हैं।
जो स्टूडेंट्स साल 2024 में NEET परीक्षा पास कर हरियाणा से मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं वह आगे देखें हरियाणा के बेस्ट मेडिकल कॉलेजस की लिस्ट।
MMU की स्थापना 1993 में हुई थी, इसे MCI और UGC से मान्यता प्राप्त है, बात अगर NIRF रैंकिंग की करें तो यह यूनिवर्सिटी 34वें स्थान पर आती है।
PGIMS की मेडिकल NIRF रैंकिंग 49 है और यहाँ MBBS कोर्स की फीस लगभग 1.9 लाख रूपए है, एडमिशन के लिए आपको NEET परीक्षा पास करनी होगी।
SGT एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी और यह UGC से अप्रूवड है, बात अगर MBBS कोर्स की फीस की करें तो वह लगभग 90 लाख रूपए है।
BPS कॉलेज में सिर्फ गर्ल्स स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं और यह संस्थान NMC से अप्रूवड है, यहाँ एडमिशन के लिए आपको NEET परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी।
KCGMC की स्थापना 2017 में हुई थी और इसे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से मान्यता प्राप्त है, यहाँ MBBS कोर्स की फीस लगभग 3.6 लाख रूपए है।
NMC और INC से अप्रूवड महाराजा अग्रसेन कॉलेज मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1988 में हुई थी, यहाँ से आपका MBBS कोर्स लगभग 8.8 लाख रूपए में कम्पलीट होगा।
आदेश मेडिकल कॉलेज एक प्राइवेट संस्थान है जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी, यहाँ MBBS कोर्स की फीस अपरॉक्स 68.7 लाख रूपए है।
ESIC मेडिकल कॉलेज को NMC से मान्यता प्राप्त है और यहाँ एडमिशन के लिए आपको NEET परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी।
हरियाणा के इन टॉप मेडिकल कॉलेजस में एडमिशन NEET स्कोर के आधार पर मिलेगा। सभी सरकारी और private कॉलेज में एडमिशन के लिए राज्य सरकारी मेडिकल काउन्सलिंग आयोजित कराएगी