12th के बाद बेस्ट है ये Professional Courses, कोई भी ले सकता है एडमिशन

Popular Courses for Every Stream 

Published - 27 February, 2024

Board परिक्षाओं के खत्म होने के बाद Students को अपने आगे के Career की Tension रहती है, आज हम बात करेंगे कैसे करें बेस्ट कोर्स का चुनाव और किन बातों का रखें ध्यान।

12th के बाद Career

एक सही Course चुनने के लिए लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे आपका Interest, 12th में Stream, Future Scope, Course की Fees आदि।

कैसे चुने सही Course

कुछ Popular Courses जिन्हे हर Stream के Students कर सकते हैं साथ ही इनकी Demand भी ज्यादा है उनके बारे में आगे बताया गया है।

Popular Courses

यह कोर्स creative mindset स्टूडेंट्स के लिए best है, यह Course UG, PG और Diploma में भी आप कर सकते हैं, इस Course की Fees Rs. 50 हज़ार से 5 लाख तक के बीच होती है।

Animation Designing course

Interior designers का मुख्य काम किसी structure को attractive और useful बनाना होता है, Students Interior designing में UG level में BDes, BA, BSc और Diploma Courses कर सकते हैं।

Interior Designing Course

Fashion Industry की demand हमेशा से रही है इस Industry में Career opportunity भी बहुत हैं यदि आप Top Institute से Fashion Designing करना चाहते हैं तो आपको  NIFT Entrance Exam देना होगा।

Fashion Designing

Yoga India के साथ साथ विदेशों में भी काफी Popular है, इस Course की Fees Rs. 5, 000 से 11 Lakh तक होती है, Yoga Course में Admission के लिए आप KIITEE, AIAPGET जैसी परीक्षा दे सकते हैं।

Yoga Course

Management सबसे popular domain है, Management Courses में आप BBA, MBA, PGDM या specializations जैसे Hospital Management, Aviation Management, Event Management आदि Course कर सकते हैं।

Management Courses

यह Course काफी Popular Course है जिसमे आप Direct Admission या CUET Entrance Exam देकर प्रवेश ले सकते हैं। इस Course की Fees Rs. 25 हज़ार से 8 लाख तक होती है।

Digital marketing

Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) course में Admission के लिए Candidate के 12th में 55% होने जरुरी हैं, इस Course की Fees Rs. 50,000 से 6 लाख के बीच होती है।

BJMC

B.SC Vs B.Sc (Honours) में कौन सा कोर्स करें, इन Profile में लगती है जॉब