सीख लें ये programming languages, टॉप IT Companies में मिलेगा बेहतरीन सैलरी पैकेज

IT में करियर 

IT Companies हर साल हज़ारों युवाओं को रोज़गार का मौक़ा देती है, जिसमें ज़्यादातर software engineering और टेक्निकल profiles होती हैं

Programming Languages

अगर आप भी IT Companies में करियर बनाना चाहते है, तो आपको भी ये programming languages सीखनी होगी

सैलरी पैकेज

आइये जानते हैं बेस्ट प्रोग्रैमिंग लैंग्विज के बारे में और कितना मिलता है freshers को सैलरी पैकेज

Python

पाइथान एक यूज़र फ़्रेंड्ली, ओपन सोर्स फ़्री प्रोग्रैमिंग लैंग्विज है जो professionals के बीच बहुत पॉप्युलर है। गूगल, IBM, META जैसी top companies भी पाइथान का यूज़ करती है। फ़्रेशेरस को 4 से 5 लाख की सैलरी ऑफ़र की जाती है

Java

JAVA प्रोग्रैमिंग लैंग्विज बहुत सालों से software professionals की पसंदीदा प्रोग्रैमिंग लैंग्विज है, इसका उपयोग application और web development के साथ साथ Big डेटा में भी होता है, glassdoor के अनुसार फ़्रेशेरस को 4,35000 लाख तक की सैलरी ऑफ़र की जाती है

Kotlin

kotlin को JetBrains ने 2011 में डिवेलप किया था, यह एक general-purpose language है जिसका इस्तमाल desktop, web, android, और server-side development के लिए किया जा सकता है, IT companies फ़्रेशेरस को 4-5 लाख का पैकेज देती है

Swift

स्विफ़्ट एक ओपन सोर्स फ़्री प्रोग्रैमिंग लैंग्विज है जिसे apple ने 2014 में डिवेलप किया था। 4.5 से 5.5 के पैकेज के साथ आप अपना करियर स्टार्ट कर सकते है

Go

गो एक तेज़ी से उभरती हुई प्रोग्रैमिंग लैंग्विज है, इसे गूगल ने 2007 में APIs and web applications के लिए बनाया था। गो लैंग्विज अपनी simplicity ओफ़ use के लिए data scientists के बीच काफ़ी पॉप्युलर है

PHP

वेब डिवेलपर्ज़ के बीच PHP काफ़ी पॉप्युलर है, यह एक  ओपन सोर्स लैंग्विज है जिसका इस्तमाल डिवेलपर्ज़ web applications और सर्वर साइड प्रोग्रैमिंग के लिए करते हैं, php डिवेलपर के रूप में आप करियर की शुरुआत 4-5 लाख के सैलरी पैकेज से कर सकते हैं

6 must-have soft skills for freshers in 2023