Scholarship for 12th Pass Students
Published - 26 February, 2024
12वीं के बाद हर छात्र अपनी Higher Education एक अच्छे College से करना चाहता है, लेकिन हर कोई अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण Financial Problems होती हैं।
जो Students Fincial Problem की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, उनके लिए Government द्वारा कई प्रकार की Scholarship दी जाती है।
Students को इन Scholarship की जानकारी न होने की वजह से वें इनका लाभ नहीं ले पाते हैं, यदि आप इन Scholarship के बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे बताई गयी जानकारी आपके लिए Helpful होगी।
प्रगति Scholarship All India Council for Technical Education के तहत एक scheme है। इसके तहत, Diploma कर रही Female Students को हर साल ₹50,000 मिलते हैं।
हर साल लगभग 1000 Science Stream के Students को KVPY Scholarship दी जाती है, इस Scholarship में Students को एक परीक्षा पास करनी होती है, जिसमे 75% Marks लाने अनिवार्य है।
इस scholarship के लिए Students (scholarships.gov.in) पर apply करें, इस scholarship में Graduation कर रहे Students को हर साल ₹10,000 और Post Graduation वाले छात्रों को हर साल ₹20000 दिए जाते हैं।
यह Scheme उन Students के लिए है, जिनके माता-पिता Army, Navy या Air Force में सेवा दे चुके हैं, इस Scholarship के लिए Students के 12th Class में 75% Marks होने जरुरी है।
Science और Tech में Phd करने वाले छात्रों को यह Scholarship दी जाती है, इसमें हर महीने ₹80 हजार तक Financial Help दी जाती है, और साथ ही 5 साल तक हर साल 2 लाख रुपये का Research Grant भी मिलता है।