BHU New Update 2024
Published - 27 March, 2024
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) academic session 2024-25 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू करेगा।
BHU Academic session 2024-25 के UG Honors और research Programs को 4 साल के UG Program में बदलेगा, यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लिया गया है।
अब 7.5 और उससे अधिक CGPA वाले छात्रों में से केवल 10% को ही merit के आधार पर UG honours with research करने की अनुमति दी जाएगी।
इस प्रस्ताव के अनुसार Students को बहुत सारे Options से minor courses को चुनने की Flexibility ज्यादा मिलेगी।
इस प्रस्ताव में Students की पूरी growth पर ध्यान दिया गया है, ताकि वह University Education से ही Professional growth के साथ-साथ Personal Growth भी कर पाएं।
Students को Multidisciplinary Courses, Skill Enhancement Courses, Ability Enhancement, Value Added Courses और internships के आधार पर Score दिया जायेगा।
Council ने यह भी तय किया है कि जिन Students की शुरुआती साल में attendance 70% होगी, केवल उन्हें ही hostel facilities दी जाएगी।
जो Students, Honours with research की पढ़ाई करेंगें, उन्हें अपने Last Semester में एक शोध प्रबंध लिखना होगा।
BA LLB Course पांच साल का ही रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है क्यूंकि यह special course की category में आता है, ऐसे ही अन्य Courses किसी specific bodies द्वारा कराये जाते हैं, वें भी NEP 2020 में नहीं आएंगे।