बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के बच्चे दे ध्यान, इन एक्स्पर्ट टिप्स से आएँगे अच्छे नम्बर   

Bihar Board 2024 Preparation Tips

Published - 2 January, 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है।

डेट शीट हुई जारी

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

कब है परीक्षा

हर व्यक्ति का पढ़ाई का अपना तरीका होता है, अपने पढ़ाई के घंटे खुद निर्धारित करें एवं पढ़ाई से पहले आराम करें, जैसे यदि आप रात में पढ़ाई करते हैं तो शाम को आराम करें।

पढ़ाई का अपना तरीका बनाएं

ऐसा timetable बनायें जो प्रैक्टिकल हो, ऐसी प्लानिंग का कोई फायदा नहीं है, जिसे आप पूरा न कर पाएं, ऐसा करने से आपके  कॉन्फिडेंस पर भी असर होगा।

Achievable time table बनायें

पहला राउंड सामान्य पढ़ने का रखें, यहां आपको सभी सब्जेक्ट के कॉन्सेप्ट क्लियर हों, दूसरे भाग में शार्ट नोट्स बनाएं, अंत में केवल प्रीवियस ईयर पेपर और रिविज़न पर ध्यान दें।

तैयारी को तीन भाग में बांटे

आसान विषयों को पहले कवर करने की कोशिश करें, आसान विषयों को पूरा करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और पढ़ने की आदत भी बनेगी।

आसान विषयों को पहले

कोशिश करें की आप शार्ट नोट्स बनाये ज्यादा डिटेल में बनायेंगें तो लिखने में आपका काफी समय चला जायेगा।

नोट्स बनाएं

अपनी प्री-बोर्ड एग्जाम शीट देखें और अपनी गलतियों को एक अलग नोट बुक में लिखें और सुधारने का प्रयास करें।

प्री-बोर्ड से सीखें

प्रश्नपत्रों को हल करने से परीक्षा पैटर्न और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में पता चल जाता है। पेपर पैटर्न आपको परीक्षा के कठिनाई के लेवल के बारे में भी बताता है।

पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें

मेंटली फ्रेश रहने के लिए लगभग 6-7 घंटे नींद लें, ये चीजें आपको तरोताजा महसूस करने में मदद करती हैं। हरी सब्जियां, नट्स और प्रोटीन युक्त चीजें खाएं चीनी avoid करें।

स्वास्थ का भी दिन रखें

बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले डाले ये आदतें, तो जरूर मिलेगी सफलता