Bihar Board 10th Result 2024 हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Bihar Board Result 2024 

Published - 1 April, 2024

Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा 10वीं और 12वीं Class की Board परीक्षा का Result आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है।

Bihar Board Class 10वीं और 12वीं का Result

इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 13 लाख छात्र सफल होने में सक्षम रहे, यदि सफलता प्रतिशत की बात करें, तो इस साल 82.91% छात्र पास हुए हैं। 

Board Exam 2024

BSEB 10th बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। कुल पास छात्रों में 6,80,293 छात्र हैं, एवं पास छात्राओं की संख्या 6,99,549 है।

छात्राएं आगे

यदि official Websites Crash हो रही है, और आप अपना Result नहीं देख पा रहें हैं तो आप DigiLocker और SMS के माध्यम से भी अपना Score Check कर सकते हैं।

अन्य Apps पर

सभी candidates आयोग द्वारा जारी result BSEB की Official website (secondary.biharboardonline.com) पर Result Check कर पाएंगे। 

कहाँ से कर सकते हैं Download

SMS माधयम से अपना स्कोर देखने के लिए Message में जाएँ, और टाइप करें - BIHAR10 अपना रोल-नंबर और Msg को इस 56263 नंबर पर Send करें। आपको SMS के द्वारा Score दिख जायेगा। 

SMS से करें Check  

BSEB द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं एवं परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा 23 मार्च 2024 को जारी किया गया था। 

12th Result 

secondarybiharboardonline.com पर जाएँ, यहाँ Home page पर “Examination Results” पर Click करें, अब “bihar board 10th Result 2024” पर क्लिक करें। 

Website से Download

Roll Number और Roll Code दर्ज करें, आपकी Screen पर Marksheet खुल जाएगी, उसे check करें और Download कर लें।

Roll Number और Roll Code

बिहार बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को सभी Subjects में 100 Marks में से 33 Marks लाने जरुरी हैं।

Passing Marks

Result घोषित होने के बाद Candidates Result केवल Online ही देख सकते हैं, सभी छात्रों को Marksheet School से ही प्राप्त होगी।

Marksheet School से

CSE के अलावा इन टॉप Engineering Branches में बढ़िया है Scope