Commerce में CA है बेस्ट करियर ऑप्शन, इतनी मिलती है सैलरी

Career Options After CA

Published - 29 February, 2024

Chartered Accountancy (CA) भारत में एक Popular Career Profession है, Chartered Accountant Course में Accounting, Auditing, taxation और financial management जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं।

CA Profession

12th पास करके उम्मीदवारों को CA Intermediate और CA Final परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद Articleship Training होती है।

कैसे बने CA

CA Final परीक्षा और Professional Training करने के बाद Candidates को ICAI द्वारा Certificate दिया जाता है, जिसके बाद आप Chartered Accountant बन जाएंगे।

ICAI Certificate

एक CA की Demand हमेशा Companies में बनी रहती है लेकिन E&Y, PWC, Deloitte और KPMG Business में चार प्रमुख कंपनियां हैं जहाँ सबसे ज्यादा CA को नियुक्त किया जाता है।

इन Company में कर सकते हैं Apply

आप अपनी खुद की CA Firm खोल सकते हैं या आपके लिए किसी नामी CA Firm में काम करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

खुद की CA Firm

Wipro, TCS या Infosys जैसी कंपनियों में भी Chartered Account की Demand रहती है, इन Companies में Fresher से लेकर Senior Level तक की Post पर Hire किया जाता है।

IT Industry में Demand

BSNL,ONGC, BHEL, GAIL जैसे PSU Campus Placement से काफी Fresher CA को Hire करते हैं, इन Companies में Percentage के आधार पर Candidates को Shortlisted किया जाता है।

PSUs  भी है अच्छा विकल्प

एक Teacher के तौर पर भी आप इस Field में अपना career बना सकते हैं और खुद का Coaching Institute खोल सकते हैं।

खुद की Coaching Classes

CA में आप अपना करियर 5 से 10 लाख से शुरू कर सकते हैं। कुछ साल के experience के बाद आपको 10 से 20 लाख तक सैलरी ऑफर की जा सकती है। 

कितनी मिलती है Salary

UP Polytechnic 2024 में हुआ बदलाव, अब एडमिशन के लिए इतने अंक ज़रूरी