How to Become Commercial Pilot
Published - 16 April, 2024
Aviation Industry बहुत तेज़ी से ग्रोथ कर रही है, इसलिए Skilled पायलट की Demand भी बढ़ती जा रही है, यह Profession रोमांचित होने के साथ-साथ High salary package भी आपको offer करता है।
यदि आप भी इस Filed में अपना Career बनाना चाहते हैं तो, आगे बताई गयी जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।
पायलट aircraft सुरक्षित उड़ाने के साथ-साथ अन्य विमानों से communicate करने और Ground Control के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।
भारत में Pilot बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल तक होनी जरूरी है, एवं आप 60 साल की उम्र तक पायलट बन सकते हैं।
Qualification में आपकी 12th, Physics और Maths से पूरी होनी चाहिए, इसके अलावा आपके पास Civil Aviation (DGCA) द्वारा approved किया गया Class 2 medical certificate भी होना जरूरी है।
यदि आप Pilot courses करना चाहते हैं, तो आपको AME CAT, AFCAT, और IGRUA जैसी प्रवेश परीक्षाएं देनी होगी।
सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करें, यह प्रक्रिया तीन चरणों लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, और इंटरव्यू में होती है। Selection के बाद कमर्शियल पायलट का कोर्स पूरा करें, इसके बाद पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
Pilot courses लगभग 2 साल का होता है एवं इस Course की Fees Rs. 40 से 60 लाख के करीब होती है।
पायलट बनने के लिए भारत के मुख्य Colleges इंदिरा गांधी नेशनल फ्लाइंग अकादमी, बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी, मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब, नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आदि हैं।
यदि हम Salary की बात करें तो Domestic Airlines के पायलट की सैलरी 50 हज़ार से 5 लाख महीना तक होती है, वहीं International Flights में Salary करोड़ तक पहुँच सकती है।