Air Hostess बनने के लिए ये Qualification है जरुरी, इतनी मिलती है सैलरी 

Published - 12 January, 2024

Air Hostess Eligibility 

Air Hostess Course Aviation industry में काफी popular Course में से एक है, इस Course को Cabin Crew or Flight Attendant course के रूप में भी जाना जाता है।

Air Hostess

यह एक Training Course है जिसमे Airline industry में Flight Attendant या Cabin Crew के रूप में व्यक्तियों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

क्या है Air Hostess Course

Air Hostess और Cabin Crew professionals पर उड़ानों के दौरान passengers की comfort और safety की जिम्मेदारी होती है।

क्या होती है Duties

जो भी उम्मीदवार इस क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं उनका किसी भी स्ट्रीम में 12th पास या Aviation में undergraduate की डिग्री होनी चाहिए।

Education Qualification

इस क्षेत्र में आवेदन करने के लिए Candidate की आयु सीमा 17 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी जरुरी है।

Age Limit

इस क्षेत्र में आप तभी Apply सकते हैं यदि अपकी Height कम से कम 5 feet और 2 inches हो, साथ ही Candidate का unmarried होना भी आवश्यक है।

Candidate Height

Candidate की Eyesight सामान्य होनी चाहिए या दोनों आँखें 6/6 होनी चाहिए, इसके अलावा medically fit होना भी जरुरी है इस क्षेत्र में आपकी Personality भी बहुत Matter करती है।

अन्य Parameters

English में Proficiency होना बहुत ही जरुरी है, लेकिन यदि आपको English के साथ additional languages आती हैं तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा, खासकर जब airline international routes पर जाती है।

Language Skills

बताई गयी eligibility के साथ आप इस क्षेत्र में Apply कर सकते हैं जहाँ सबसे पहले Screening Process, उसके बाद Entrance test Clear करना होगा, अंत में Interview होगा, जिससे आपका Selection final होगा।

क्या है Process

किसी Air Hostess की Salary इस पर निर्भर करती है की वह किस Air Line में जॉब कर रहे हैं यदि हम Average salary की बात करें, तो 4 LPA से 7 LPA के बीच होती है।

कितनी मिलती है Salary

UP Polytechnic 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई