AI है ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन, कैसे बनाए करियर, यहाँ है पूरी जानकारी 

AI Career 2023

Published - 14 August , 2023

आजकल AI खूब चर्चाओं में है, आए दिन नए नए AI बेस्ड softwares बाज़ार में आ रहे है, जो काफ़ी हद तक काम को आसान बना देते हैं और कुछ commands देते ही चंद सेकंड्स में आपका काम पूरा कर देते है।

AI की हो रही है चर्चा 

क्या है AI का फ़्यूचर? तो क्या वो दौर आ गया है जब AI इंसानो की जगह ले लेगा, कैसे ले AI softwares की मदद और कैसे बनाए AI में करियर? सब जनेगें इस वेब स्टोरी के माध्यम से।

AI है ट्रेंडिंग 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मतलब है बनावटी (कृत्रिम) तरीके से तैयार की गई बौद्धिक क्षमता। ये इसी तरीक़े से काम करता है जैसे कि मानव मस्तिष्क। AI से computer software या फिर मशीनी रोबोट विकसित किया जा सकता है

क्या है AI

अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक John McCarthy को AI का जनक कहा जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास देखे तो 1950 में इसकी शुरुआत हुई थी, इसके बाद साल दर साल इस तकनीक को अन्य देशों द्वारा विकसित किया जाता रहा है

कब हुई थी शुरुआत

आज के दौर में AI का इस्तेमाल businesses द्वारा काम की गुणवत्ता बढ़ाने, decision making को सरल बनाने और अच्छे customer experience के लिए किया जाता है। जिससे businesses process सरल हो सकें

क्या है AI के फ़ायदे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल Healthcare, Gaming, Agriculture, Entertainment, Scentific & Research, Technology, Banking, Logistics, Education के साथ कई अन्य सेक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

कहाँ होता है AI का उपयोग

AI में करियर बनाने के लिए आपको computer science या Mathematics में UG या PG डिग्री कोर्स करना होगा, और साथ ही programming languages में अच्छी पकड़ बनानी होगी

कैसे बनाए AI में करियर

आप बीटेक CSE, BCA, BSc (IT), बीटेक Mathematical Computing जैसे कोर्स कर सकते हैं और साथ ही Python, Java, Scala, R जैसी programming languages सीख सकते हैं

कौनसा कोर्स करें?

IIT Hyderabad, IIIT Delhi, IIT Guwahati, VIT Bhopal, Chandigarh University और UPES में AI specialized कोर्स ऑफ़र किए जाते हैं

ये हैं बेस्ट कॉलेजेस

बहुत सी बड़ी Tech companies जैसे Google, Meta, Microsoft, Adobe, Amazon और Open AI छात्रों को जॉब ऑफ़र करती हैं, इसके साथ ही ai prompt engineer की भी companies में डिमांड रहती है

यहाँ मिलेगी नौकरी

इन कॉलेज से की B.tech तो Google में जॉब पक्की; 1.7 Cr का पैकेज