B.Sc. Nursing से बनाए अपना Career बेहतर, Salary package भी होता है अच्छा

B.Sc Nursing Career Scope 

Published - 14 April, 2024

Healthcare एक ऐसा Field है जिसकी जरुरत कभी खत्म नहीं होगी, इसके अंतर्गत आने वाले Job Profile "Nursing" की समाज में काफी Respect की जाती है, क्यूंकि ये physical और emotional care से किसी Patient की Life को बेहतर कर सकते हैं।

Nursing Career

WHO द्वारा निर्धारित Data अनुसार 1000 Patient की देखभाल के लिए कम से कम 3 नर्स होनी चाहिए, जबकि भारत में 1000 लोगों पर केवल 1.7 नर्सें ही हैं, जिस अनुसार भारत में 43 लाख नर्स की आवश्यकता और होगी

भविष्य में डिमांड बढ़ेगी

यह 4 साल का UG Course है जिसके अंतर्गत  Physiology, Anatomy, Biochemistry, Nutrition and Dietetics और Psychology ये सारे Subjects पढाये जाते हैं।

BSc Nursing Course

Candidates का किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड से PCB Subjects में कम से कम 45% मार्क्स के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

Eligibility

BSc Nursing में Admission के लिए आप NEET, CUET, AIIMS Paramedical, IPU CET, BVP CET, AIIMS Nursing, PGIMER Nursing जैसी प्रवेश परीक्षाएं दे सकते हैं।

Entrance Exam

हालाँकि इस Course की Fees पूरी तरह से Institute पर निर्भर करती है, लेकिन यदि हम BSc Nursing Course की Average Fees की बात करें,तो Rs. 8,500/- से 1.3 लाख के बीच होती है।

कितनी होती है Fees

देश में BSc Nursing Course के लिए Popular Colleges JIPMER Puducherry, Amity University (Gurugram), Armed Forces Medical College, Galgotias University आदि हैं।

Colleges

BSc Nursing के बाद MSc Nursing, Post Basic BSc Nursing, Master of Public Health (MPH), या PhD in Nursing भी करने का विकल्प आपके पास है।

BSc Nursing के बाद Courses

Glassdoor की Report के अनुसार भारत में एक Nurse की Average Salary Rs. 3,87,500/- तक होती है।

इतनी होती है Salary

विदेश में Job के नाम पर कर सकते हैं आपसे Scam, ऐसे बचें इन ठगों से