Law Career Options 2024
Published - 24 January, 2024
साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कई तरह के विकल्प खोज रहे होंगे फिर चाहें वह 12th पास हो या ग्रेजुएशन पास हों।
सबसे पहले बात करते हैं उन स्टूडेंट्स की जो 2024 में 12th पास करने वाले हैं, आप 12th पास करने के बाद BA.LLB या BBA.LLB कोर्स करके Law के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप BA.LLB या BBA.LLB जैसे लॉ के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको CLAT, LSAT India, AILET या SET जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने होंगे।
जिन स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है वह आगे बताए गए बेस्ट करियर विकल्पों में से एक चुन सकते हैं और लाखों कमा कर अपनी लाइफ को सेट कर सकते हैं।
आजकल Criminal Lawyer की कॉफी डिमांड है यह वह वकील होते हैं जो देश के आपराधिक मामलों का समाधान करते हैं और इस प्रोफेशन में आपकी सैलरी लाखों में हो सकती है।
Income Tax Lawyer कोई इनकम टेक्स ऑफिसर नही होते है बल्कि यह वह वकील होते हैं जिन्हें इनकम टैक्स और GST सम्बंधित समस्याओं को सुलझाना होता है।
Family Lawyer वह वकील होते हैं जो विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना, उत्तराधिकार जैसे मुद्दों को सॉल्व करते हैं और इस पद पर वह काफी अच्छी कमाई करते हैं।
In House Advisor बनना एक बेहतर विकल्प है, किसी भी निजी या सरकारी कंपनी के अंदर जो वकील काम करते हैं उन्हें आमतौर पर In House Advisor के रूप में जाना जाता है।
जो व्यक्ति लॉ की पढ़ाई करने के बाद किसी कंपनी या व्यक्ति को Law Advice या अन्य Law Facility देते हैं उन्हें Legal Advisor कहते हैं और यह एक वकील के तौर पर काम करते हैं।
जिस व्यक्ति ने लॉ का कोर्स किया है, जिसे कंपनी लॉ और बिजनेस की अच्छी जानकारी है उसे Corporate Lawyer के रूप में काम कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पाते हैं।
आज के समय में इंटरनेट का बहुत गलत इस्तेमाल हो रहा है और इससे आम जनता को काफी नुकसान भी हो रहा है तो ऐसे मुद्दों को सुलझाने का काम एक Cyber Law Expert का है।
LLB कोर्स करने के बाद कानूनी मामलों या निति निर्माण के लिए किसी भी मुद्दे पर Research करने वाले व्यक्ति को Legal Researcher कहा जाता है।
एक Intellectual Property Lawyer को कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट और व्यापार में एक दम एक्सपर्ट होना चाहिए क्योंकि लॉ की पढ़ाई के बाद इनकों इसी क्षेत्र में काम करना होता है।
जो स्टूडेंट्स Law Professor बनने में रूचि रखते है तो वह LLB के बाद LLM में मास्टर डिग्री लेकर लॉ प्रोफेसर बन सकते हैं और इसके लिए आपको UGC NET की परीक्षा पास करनी होगी।