12वीं Arts के बाद बनाए Nursing में Career, देखें सैलरी और एडमिशन डिटेल्स

Nursing Courses 2024 

Published - 19 March, 2024

यदि 12th के बाद आप ऐसे Field में Career बनाना चाहते हैं, जिसमे Growth के साथ-साथ अच्छा Salary Package है, तो Nursing आपके लिए best option हो सकता है।

Career Choice

Nursing course में Students को मरीज की देखभाल के लिए जरूरी Medical Knowledge और Skills सिखाएं जाते हैं, जिसके बाद Candidates Licensed Practical Nurses के लिए Apply कर सकते हैं।

Nursing

Nursing field में आप UG, PG, Diploma Courses कर सकते हैं, आप UG Course में B.Sc Nursing एवं Diploma में Auxiliary Nursing Midwife (ANM), General Nursing Midwife (GNM) Course कर सकते हैं।

Nursing courses

यदि आप B.Sc Nursing करना चाहते हैं, तो आपकी 12वीं कक्षा में Science में (PCB) होनी जरूरी है, लेकिन GNM और ANM course के लिए किसी भी Stream के Students अप्लाई कर सकते हैं।

Eligibility

यह Diploma Course 2 साल का होता है, जिसमे 6 महीने की Internship भी होती है, इस Course की एक साल की fees Rs.10000/- से Rs. 60000/- तक होती है।

क्या है ANM Course

GNM Course भी Diploma Course है, लेकिन यह 3 साल का Course है जिसके बाद 6 Month की Internship भी कराई जाती है।

General Nursing Midwife

GNM Course के लिए आप ANM Course पूरा करने के बाद Apply कर सकते हैं, साथ ही 12th Class में आपके 40% Marks होने भी जरूरी हैं।

GNM Eligibility

Nursing Course करने के बाद आपको "State Nursing Council" में खुद को Register करना होगा, जिसके बाद आपको Nursing में PG Diploma करना होगा और साथ ही "Indian Nursing Council" में भी Registration करना होगा।

Certified midwife

हालाँकि Salary Package आपके Job Institute और Experience पर निर्भर करता है, लेकिन यदि हम Average salary की बात करें तो, एक Nurse की Salary 2 से 5 LPA तक होती है।

कितनी होती है Salary

Course पूरा करने के बाद आप Nursing Homes, Medical Writing, Administration, Health Care Centers में Head Nursing Services, Emergency Nurses, Nursing Assistant Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।

Job Profile

AI में ऐसे बनाये Career, बढ़िया है Scope, 24 लाख तक मिलती है Salary