CBSE Board Exam 2024
Published - 9 January, 2024
CBSE 10th,12th बोर्ड 2024 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है और इन परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जायेगा।
ऑफिशियल डेटशीट के जारी होते ही CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स की चिंता भी बढ़ गई है, वह यह सोच रहे हैं कि इस बार बोर्ड पेपर सरल होगा कठिन ?
आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से CBSE बोर्ड की मार्किंग स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आपको यह अंदाजा लग पाएगा की पेपर मुश्किल होगा या आसान।
आपको बता दें कि CBSE बोर्ड द्वारा 10th, 12th परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी की गई थी, स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट के कुल अंकों के अनुसार अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए।
CBSE द्वारा जारी मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10th में 83 विषयों और 12th में 121 विषयों पर परीक्षा ली जाएगी, आगे जानें कौन सा पेपर कितने अंकों का होगा।
10th के लिए Theory, Practical, Project and Internal Assessment के मिलाकर कुल 100 अंक होंगे जिसमें 80 अंकों का थ्योरी और 20 अंकों का Internal Assessment होगा।
जो स्टूडेंट्स म्यूजिक की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए 30 अंकों का थ्योरी पेपर, 50 अंकों का प्रैक्टिकल एग्जाम और 20 अंकों का Internal Assessment होगा।
जिन स्टूडेंट्स के पास पेंटिंग है उनका थ्योरी पेपर 30 अंकों का, प्रैक्टिकल 50 अंकों का और Internal Assessment 20 अंकों का होगा। होमसाइंस में 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल के होंगे।
12th के History, Political Science, Economics, Sociology, Business Study, Accounts और लीगल स्टडी विषयों में 80 अंक थ्योरी के और 20 अंक प्रोजेक्ट के होंगे।
12th के Mathematics, Hindi, English, Urdu, Sanskrit विषयों के लिए थ्योरी पेपर 80 अंकों का और 20 अंकों का Internal Assessment होगा।
साइंस स्ट्रीम जैसे Physics, Chemistry, Biology और Biotechnology के लिए थ्योरी का पेपर 70 अंकों का और प्रैक्टिकल 30 अंकों का होगा।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए Taxation, Cost Accounting, Business आदि का थ्योरी पेपर 60 अंकों का और प्रैक्टिकल 40 अंकों का होगा।