CBSE Board Exams 2024
Published - 17 July, 2023
जो स्टूडेंट साल 2024 में CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट जारी कर दी हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया है, नोटिस के मुताबिक 2024 के बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होंगी।
CBSE बोर्ड 2024 परीक्षा शुरू होने से अंतिम दिन तक कुल 55 दिनों का समय लगेगा, जिसमें 10th और 12th के स्टूडेंट शामिल होगें।
2024 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में समाप्त होंगी।
अगर CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की बात करें तो ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर अप्रैल 10 तक समाप्त हो जाएगी
CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं, जिससे छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में हेल्प मिल सके।
बोर्ड परिषद द्वारा 2024 की 10वीं, 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरा टाइम-टेबल दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
साल 2023 में 12वीं के लिए 16,96,770 छात्रों ने रजिस्ट्रशन किया था जिसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या 87.33% रही, वहीं 10वीं बोर्ड के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रशन किया था, पास होने वाले स्टूडेंट की संख्या 93.12% थी।
वर्ष 2023 में 10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी जो 5 अप्रैल को समाप्त हुई, वहीं 12 वीं की परीक्षाएं 15 से शुरू होकर 21 मार्च को पूरी हुई थी।