CBSE Board 2024
Published - 11 January, 2024
नए साल की शुरुआत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काफी नए बदलाव होने वाले हैं, ऐसे में कई बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी बदलाव को लेकर मीडिया को खबर दी।
NEP 2020 के तहत CBSE बोर्ड ने साल 2024 में कई बड़े बदलाव करने की घोषणा कर दी है और संभावना है कि इस साल CBSE बोर्ड पूरी तरह बदल जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE 10th और 12th बोर्ड 2024 के रिजल्ट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, CBSE बोर्ड नंबर और ग्रेड से ज्यादा प्रैक्टिकल एजुकेशन पर ज़्यादा फोकस करना चाहता है।
CBSE बोर्ड नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट कहा गया है कि साल 2024 में स्टूडेंट्स को कोई डिवीजन नही दी जाएगी और न ही उनके परसेंटेज कैलकुलेट किए जाएंगे।
CBSE बोर्ड 2024 द्वारा जारी मार्किंग स्कीम के हिसाब से Theory, Practical, Project and Internal Assessment के मार्क्स को 100 अंकों में बांटा जाएगा।
साल 2024 में 10th और 12th के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को न तो डिवीजन दी जाएगी और न ही डिस्टिंक्शन दी जाएगी, इस बार CBSE ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का भी निर्णय लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE बोर्ड का मानना है कि मेरिट लिस्ट न जारी करने से स्टूडेंट्स पर पड़ने वाला एग्जाम स्ट्रेस और प्रेशर काफी कम हो सकता है।
CBSE बोर्ड 10th, 12th 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी और यह परीक्षाएं लगभग 55 दिन चलेंगी।
CBSE बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आप जिस कॉलेज में भी एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में आपका प्रवेश बोर्ड की परसेंटेज या कटऑफ के आधार पर होगा, इसके अलावा आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा।