CBSE Board Result 2024
Published - 13 May, 2024
CBSE Board द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गयी थी। अब छात्र बोर्ड द्वारा रिज़ल्ट का इंतेज़ार कर रहें हैं. कब तक है रिज़ल्ट घोषित होने की सम्भावना देखें अगली अगली स्लाइड में.
इस साल CBSE 12th का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत दर्ज किया गया है जोकी पिछले साल के 87.33 प्रतिशत से 0.65 प्रतिशत अधिक है।
इस साल, 12वीं कक्षा के लगभग 24,000 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1.16 लाख से अधिक ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
CBSE द्वारा जारी किया गया Result आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर, साथ ही cbseresults.nic.in पर भी देख पायेंगें।
Websites पर Heavy Traffic होने की वजह से Site Crash भी हो जाती है, इसके लिए आप DigiLocker, the UMANG app, और SMS के माध्यम से भी अपना Result देख सकते हैं।
वेबसाइट में रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना roll number दर्ज करना होगा, इसीलिए Result check करते समय अपना Admit Card अपने पास रखें।
सबसे पहले official website (cbse.gov.in या cbse.nic.in ) में जाएँ, यहाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट/12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर New page Open होगा, यहाँ अपना Roll Number या Registration Number दर्ज करें और Submit करें, Click करते ही आपकी बोर्ड परीक्षा Marksheet खुल जाएगी, Result check करें और Download करना न भूलें।