CBSE का ऐलान: 10वीं, 12वीं क्लास में बढ़ेंगे सब्जेक्ट्स, सभी में पास होना अनिवार्य

CBSE New Update 2024-25

Published - 6 February, 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के Syllabus में बड़े बदलाव की तैयारी में है। जिसका प्रस्ताव Approval के लिए भेज दिया गया है।

CBSE Update

CBSE द्वारा इस बदलाव का उद्देश्य NCRF (National Credit Framework) को सभी स्कूली शिक्षा में लागू करना है।

परिवर्तन का उद्देश्य

The National Credit Framework (NCrF) एक single meta-framework है, जिसमे school education, higher education, vocational & skill education के माध्यम से Score credit किये जायेंगें।

क्या है NCrF

इस प्रस्ताव के अनुसार, 9वीं, 10वीं के Students को अब 5 की जगह 10 Subjects के पेपर देने होंगे, एवं 12वीं के Students को 5 की जगह 6 Subjects में पास होना होगा।

क्या बदलाव होंगें

CBSE की इस योजना के मुताबिक एक Academic Year में हर छात्र को प्रत्येक Subject की पढ़ाई के लिए 1200 घंटे (notional learning hours) दिए जायेंगें, जिसके लिए 40 Credit मिलेंगे।

1200 घंटे मिलेगें

इन 1200 घंटों में स्कूल की Academic Education और स्कूल के बाहर की Non-academic education दोनों विषय शामिल होंगे।

Academic & Non Academic  Education

10वीं के Students को 2 नहीं बल्कि अब 3 Languages पढ़नी होंगी, जिनमे से कम से कम 2 native languages होनी जरुरी है, ताकि Students को इनका ज्ञान भी हो।

3 Languages

तीन languages के अलावा ये सात subjects Mathematics, Computation Thinking, Social Science, Science, Art Education, Physical Education & Well Being, Vocational Education and Environmental Education भी होंगें।

7 Subjects जुडेंगें

जबकि Art Education, Physical Education and Vocational Education Subjects का मूल्याकंन बाहरी और आंतरिक दोनों तरीकों से होगा। Students को ये 10 विषय पढ़ने होंगे और प्रत्येक में पास होना होगा।

दोनों methods से होगा

CBSE 10th, 12th Board 2024 Admit Card Out, ऐसे करें डाउनलोड