CDS 2024 Age Limit
Published - 10 December, 2023
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा CDS-1 Exam 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
जो भी उम्मीदवार CDS-1 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह 20 दिसंबर 2023 से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए CDS आयु सीमा 2024 के मानदंडों में फिट होना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निर्धारित करता है कि उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।
IMA और INM के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2001 से पहले नहीं होना चाहिए।
वायु सेना के लिए अप्लाई वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 20-24 वर्ष के बीच है। उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 के बाद और 2 जनवरी 2001 से पहले नहीं होना चाहिए।
यदि कोई उम्मीदवार CDS के अंतर्गत ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसका जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले नहीं होना चाहिए।
कैंडिडेट्स के 10वीं के सर्टिफिकेट में मेंशन की गयी जन्मतिथि को ही ओरिजनल डेट ऑफ़ बर्थ का प्रूफ माना जायेगा।
महिला उम्मीदवारों के लिए CDS फिजिकल एलिजिबिलिटी के अनुसार, न्यूनतम आवश्यक ऊंचाई 152 सेमी है। इसके अलावा अन्य संबंधित पात्रता मानदंड पुरुष उम्मीदवारों के समान ही रहेंगे।
CDS-1 2024 की परीक्षा के लिए आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPSC द्वारा CDS-1 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी, परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।