CDS Exam Pattern 2024
Published - 9 January, 2024
CDS परीक्षा Indian Army, Navy, Air Force और Officers’ Training Academy (OTA) में Officer पद के लिए आयोजित की जाती है।
CDS (Combined Defense Services) परीक्षा साल में दो बार UPSC संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है।
CDS परीक्षा 2024 की चयन प्रक्रिया दो भागों (लिखित परीक्षा + SSB Interview) में विभाजित है।
पहली परीक्षा लिखित होती है जोकि Pen -& Paper Offline माध्यम से आयोजित की जाती है, दूसरा SSB Interview जिसमे Physical Fitness भी देखी जाती है।
लिखित परीक्षा में English, General Knowledge और Mathematics Subjects होते हैं, हर विषय का पेपर 100 अंक का होता है।
CDS परीक्षा के तीनो Subjects के पेपर एक ही दिन आयोजित किये जाते हैं, कैंडिडेट्स को हर Subject पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है।
प्रत्येक Subject के पेपर के बीच 1 घंटे का ब्रेक होता है जैसे 2 घंटे English पेपर के बाद 1 घंटे का ब्रेक फिर 2 घंटे GK के पेपर के बाद 1 घंटे ब्रेक।
Shortlisted कैंडिडेट्स को SSB Interview के लिए बुलाया जाता है, यह 5 दिन तक चलता है जिसमे Physical Fitness भी देखी जाती है, यह Total 300 Number का होता है जिसके बाद Final Cutoff लगती है।
इस परीक्षा के हर Subject के पेपर में Objective Type Question पूछे जाते हैं, जिसके लिए आपको Black ball Pen इस्तेमाल करना होता है।
CDS 2024 परीक्षा में Negative Marking भी की जाएगी, जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 भाग अंक काटे जायेंगे।
CDS-1 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी एवं CDS-2 2024 परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को होगी।