JEE Main 2024 के लिए बेस्ट हैं ये किताबें, टॉपर्स की हैं पहली पसंद

JEE Main 2024 Important Books

Published - 1 December , 2023

नेशन टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2024 की आवेदन प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 4 December तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

JEE Main 2024

JEE Main 2024 की परीक्षा के लिए लगभग दो महीनें बचे हैं, ऐसे में आपको उचित अध्ययन सामग्री को इक्कठा करना होगा और यह तभी होगा जब आप सही किताबों का चुनाव करेंगे।

कौन-सी बुक्स हैं जरुरी ?

ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स होते हैं जिनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या JEE Main परीक्षा के लिए केवल NCERT की बुक्स ही काफी हैं ?

कई स्टूडेंट्स करते हैं ये सवाल ?

आपको बता दें कि NCERT की बुक्स कांसेप्ट क्लियर करने के लिए तो अच्छी बुक्स हैं, लेकिन जेईई मेन की पूरी तैयारी के लिए केवल NCERT पर आप निर्भर नही रह सकते।

केवल NCERT पर न रहें निर्भर

अगर आप भी JEE Main 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से फिजिक्स, केमस्ट्री और मैथ्स की Important Books के बारे में बताएंगे।

ये हैं Important Books

Objective Mathematics – RD Sharma, Plane Trigonometry - SL Looney, The Elements of Coordinate Geometry - SL Looney.

Important Books For Mathematics

Algebra – Dr. SK Goyal (Arihant Publications), Play with Graphs – Amit M. Agarwal (Arihant Publications).

Differential Calculus – Amit M. Agarwal (Arihant Publications), Integral Calculus – Amit M. Aggarwal (Arihant Publications)

Concepts of Physics (Part I and II) - HC Verma, Fundamentals of Physics - Halliday, Resnick and Walker.

Important Books For Physics

Understanding Physics - DC Pandey (Arihant Publications): Set of Books for Electricity and Magnetism Mechanics (Volume 1 & 2).

पीछे बताई गई किताबों के अलावा कुछ शिक्षक फिजिक्स की तैयारी के लिए IE Irodov की "Problems in General Physics" का सुझाव भी देते हैं।

फिजिक्स के लिए अन्य सुझाव

NCERT Books (Class 11th and 12th), Modern Approach to Chemical Calculations – RC Mukherjee.

Important Books For Chemistry

Organic Chemistry – OP Tandon, Concept of Physical Chemistry - P. Bahadur, Concise Inorganic Chemistry – JD Lee.

JEE Main के लिए NCERT Books है सबसे बेस्ट? जाने experts की राय