Uttarakhand NEET Counselling 2023
Published - 27 July, 2023
MCC ने NEET AIQ 15% की काउंसलिंग 20 जुलाई से शुरू कर दी है, जिसमें NEET क्वालिफाइड छात्र हिस्सा ले सकते हैं, अब Uttarakhand राज्य ने भी state लेवल काउंसलिंग शुरू कर दी है
उत्तराखंड NEET UG काउंसलिंग 27 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। जो छात्र NEET एग्जाम क्वालिफ़ाई कर चुके हैं वे counselling में बैठ सकते हैं
उत्तराखंड NEET UG काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको HNBUMEU की साइट - hnbumu.ac.in पर register करना होगा।
इस बार उत्तराखंड स्टेट के लिए NEET काउंसलिंग का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।
काउंसलिंग का पहला राउंड 27 जुलाई से शुरू होगा जो, 31 जुलाई तक चलेगा। डेटा प्रॉसेसिंग 1 और 2 जुलाई तक रहेगा और 3 अगस्त को रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड की डेट्स जल्द ही जारी की जाएगी। लेटेस्ट अपडेट HNBUMU की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है
HNBUMU ने उत्तराखंड नीट काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है, काउंसलिंग की परिक्रिया ऑनलाइन मोड से 27 जुलाई से शुरू हो गई है
उत्तराखंड स्टेट में नीट काउंसलिंग के माध्यम से 975 (MBBS) और 200 सीटें (BDS) कोर्स के लिए आवंटित की जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग, फी पेमेंट प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट, सम्बंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, AIIMS ऋषिकेश, वीर चंद्र सिंह गढ़वाल गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, सोबन से जीना गवर्मेंट IMS कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज हल्द्वानी है।