NDA 2024 Syllabus
Published - 12 December, 2023
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में दो बार NDA परीक्षा आयोजित की जाती है परीक्षा नोटिफिकेशन के साथ UPSC परीक्षा सिलेबस की Pdf भी जारी करता है।
NDA सिलेबस में टॉपिक और सब-टॉपिक शामिल हैं जिनकी अच्छे से तैयारी करके ही उम्मीदवारों इस परीक्षा को पास कर सकता है।
NDA सिलेबस को Maths और General Ability Test (GAT) में विभाजित किया गया है। पूरे पेपर में मैथ्स से कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और GAT भाग से 150 प्रश्न होते हैं।
GAT भाग से इतिहास, GK, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के करंट अफेयर्स, अंग्रेजी, विज्ञान और भूगोल के बेसिक नॉलेज का टेस्ट किया जाता है।
NDA परीक्षा के मैथ्स भाग में CBSE 10th, 11th और 12th से सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर से कैंडिडेट्स की मैथ्स के क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता का आकलन होता है।
NDA परीक्षा का लेवल 10th, 11th और 12th क्लास का है। NDA सिलेबस में GAT भाग का वेटेज सबसे ज्यादा 600 नंबर का होता है।
NDA मैथ्स सिलेबस में ज्यादातर अलजेब्रा, कैलकुलस, मैट्रिक्स और डेटर्मिनेट्स, इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल एक्वेशन्स, ट्रिगोनोमेट्री, वेक्टर अलजेब्रा और सांख्यिकी और प्रोबेबिलिटी से प्रश्न आते हैं।
NDA परीक्षा के GAT सिलेबस में, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशल स्टडीज, जनरल साइंस, जियोग्राफी और करंट अफेयर्स के विषय शामिल है
NDA पेपर में इंग्लिश सब्जेक्ट में इन टॉपिक्स Reading Comprehension, Synonyms, Antonyms, Spotting errors, Vocabulary, Idioms and Phrases की तैयारी करके जाएँ।
NDA परीक्षा का सिलेबस पीडीऍफ़ आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
साल 2024 की NDA-1 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी और NDA-2 की परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को करवाई जाएगी।