CUET से ऐसे मिलेगा टॉप Colleges में Admission, जाने Counselling की पूरी डिटेल्स

CUET Counseling Process 

Published - 29 May, 2024

Common University Entrance Test (CUET) एक Entrance Exam है, जिसे National testing agency (NTA) द्वारा हर साल देश के अलग अलग Colleges में Admission पाने के लिए आयोजित किया जाता है।

CUET

पूरे भारत में 250 से अधिक Colleges (central, state, private और deemed) में Common University Entrance Test (CUET) score से Admission किया जाता है।

250 से अधिक Colleges में

देश के Top Colleges जैसे Jawaharlal Nehru University, Jamia Millia Islamia, Banaras Hindu University, University of Delhi आदि में Admission के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया आगे बताई गयी है।

 Top Colleges में Counseling

किसी भी top university में UG programme में Apply करने से पहले उस Course की eligibility criteria जरुर चेक करें, और तभी CUET UG फॉर्म भरें।

Eligibility check करें

CUET Score से Admission करने वाली सभी Universities, CUET 2024 के Result के बाद counselling process के लिए Registration Portal Open कर देंगीं, जहाँ आपको Registration करना होगा।

Result के बाद counselling

CUET 2024 result के आधार पर सभी universities अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी cut off जारी करेंगी, इसीलिए Universities की websites चेक करते रहें।

Cut off होगी जारी

CUET में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए, उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट जारी करेंगे, जिसके अनुसार उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा।

जारी होगी लिस्ट

CUET ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को अपने कॉलेज और Course की preferences भरनी होगी।

अपनी preferences भरें

College में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए Course की कुल Seats और रैंक के आधार पर, उम्मीदवारों को सीटें दी जाएंगी।

कैसे मिलेगी Seat

इसके बाद उम्मीदवारों को सीट Accept करनी होगी और सीट आवंटन के बाद University द्वारा निर्धारित की गयी, Admission Fees भरनी होगी।

Fees भरें

NTA द्वारा CUET 2024 रिजल्ट और Score कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 30 June 2024 को जारी किया जाएगा।

CUET 2024 रिजल्ट

ये हैं देश के सबसे बढ़िया Girls Colleges, ऐसे मिलेगा admission