Google Certification Course
Published - 29 February, 2024
Google skillshop कई प्रकार के Certification Course Offer करता रहता है, जो Students के Career Growth के लिए काफी Beneficial होते हैं।
अब Market भी Digital हो चुका है तो Advertisement भी Digital तरीके से हो रहा है, जिसके लिए Companies में Digital Marketing से संबंधित Post की Demand भी बढ़ती जा रही हैं।
इस Course में आप online business को किस तरह से Advertise करना है ये सीखते हैं, साथ ही आपको Revenue कैसे बढ़ाना है? इसकी Knowledge भी दी जाती है।
यह certification effective display strategies और campaigns बनाकर specific marketing को Target करने की ability सिखाता है।
ये Courses कुल 23 Languages में मौजूद हैं, इनके Certification के लिए Candidates के Assessment में कम से कम 80% से ज्यादा Score होने जरुरी है।
हम सभी जानते हैं कि tech world कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, यदि आप उन लोगों में से एक हैं, जिन्हे Technology में दिलचस्पी है तो वह Programming की Basic Knowledge सीखने के लिए यह Course कर सकते हैं।
यदि आप Data science में रुचि रखते हैं? तो आप Google की data structures और algorithms के 53 Set Course से अपनी Data scientist बनने की Journey शुरू कर सकते हैं।
Web design बहुत interesting और creative है और जो लोग इसके बारे में और सीखना चाहते हैं, वें इस (https://web.dev/learn) लिंक पर जा कर देख सकते हैं।
यह free Course पूरे 6 months का Course है, इसमें आप Email Marketing, display advertising, Search Engine Optimization (SEO) जैसी Skills के बारे में सीखते हैं।
Coursera पर आपको यह Course free मिल जायेगा, इसके अंतर्गत आपको User Experience (UX), Prototype, Wireframe, User Experience Design (UXD), Usability Testing आदि सिखने को मिलेगा।