Top BSc Nursing colleges 2023
Published - 19 July, 2023
वर्तमान समय में अधिकतर बच्चे मेडिकल फील्ड में रूचि दिखा रहे हैं और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारत में हेल्थ केयर सेक्टर जानें मानें सेक्टरों में से एक है।
डॉक्टर और डेंटिस्ट के अलावा भी कई हेल्थ केयर वर्क शामिल हैं जिसमें नर्सिंग भी एक है।जो युवाओं के बीच काफ़ी पॉप्युलर है
Bsc Nursing एक UG कोर्स है जोकि 4 साल का होता है और इसमें वही बच्चे एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने 12th PCB स्ट्रीम से किया हो।
आइये जनतें है भारत के टॉप Bsc Nursing कॉलेजेस 2023 के बारे में और क्या है इनकी admission process
AIIMS से बीएससी नर्सिंग करने के लिए आपको AIIMS Nursing प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यहाँ एडमिशन के लिए 55% अंकों के साथ PCB स्ट्रीम से आपका 12th पास होनी चाहिए
PGIMER भी अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है और इसके बाद मेरिट के बेसिस पर आपका इंटरव्यू होता है। Admission के लिए स्टूडेंट की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इस कॉलेज में एडमिशन के लिए 45% अंकों के साथ आपका 12th पास करनी होगी। साथ ही आपको कॉलेज का CBT एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। यहाँ पर BSc Nursing की 85 सीट्स उपलब्ध हैं।
BHU में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपको NEET परीक्षा पास करनी होगी जोकि NTA द्वारा आयोजित की जाती है, साथ ही आपका 12th भी 50% मार्क्स के साथ कम्पलीट होना चाहिए।
Jipmer कॉलेज अपनी खुद की काउंसलिंग आयोजित करता है। यहाँ भी प्रवेश के लिए आपको NEET परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी। 12th में 50% अंकों के साथ इंग्लिश सब्जेक्ट से पास होना ज़रूरी है।
KGMU के एफिलेटेड कॉलेजों में BSc Nursing में एडमिशन के लिए आपको कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) देना होगा और साथ ही आपके 12th में 75% मार्क्स होने चाहिए।