Top Colleges Delhi 2023
Published - 1 August, 2023
Common University Entrance Test (CUET 2023) का रिज़ल्ट NTA ने 15 जुलाई को जारी कर दिया है, जिसके बाद सभी universities ने admission process शुरू कर दिए है
आपको बता दें की दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी एडमिशन शुरू कर दिए हैं, 1 august, 2023 को यूनिवर्सिटी ने पहली राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
आइये जानते है दिल्ली के टॉप कॉलेज, जहां CUET के स्कोर पर मिलेगा एडमिशन
इस कॉलेज की स्थापना 1948 में हुई थी। NIRF rankings में पिछले 6 सालों से देश में नम्बर 1 पर है, यह कॉलेज political science, economics, philosophy सब्जेक्ट्स के लिए फ़ेमस है
NIRF रैंकिंग 2 के साथ हिंदू कॉलेज देश के टॉप कॉलेज में शुमार है। कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी। यह कॉलेज आर्ट्स, कामर्स और विज्ञान के कोर्सेज़ के लिए जाना जाता है
लेडी श्री राम कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 5वाँ स्थान प्राप्त है। कॉलेज की स्थापना 1956 में हुई थी।
कॉलेज की स्थापना 1959 में हुई थी। यह कॉलेज Arts, Humanities, Social Sciences, commerce, IT कोर्सेज़ के लिए जाना जाता है
NIRF रैंकिंग 10 के साथ किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली के टॉप कॉलेज में शुमार है। यहाँ Arts, humanities, applied sciences, commerce के कोर्सेज़ पढ़ाए जाते हैं
इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 11 है, यहाँ पर शशि थरूर, कपिल सिब्बल, ख़ुशवंत सिंह, राहुल गांधी और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी पढ़ चुके हैं
यह कॉलेज कामर्स और ईकनामिक्स कोर्सेज़ के लिए पूरे देश में फ़ेमस है। NIRF रैंकिंग की बात करें तो कॉलेज को देश में 12 स्थान प्राप्त है।