Chandigarh Engineering College
Published - 13 July, 2023
टेक्नोलॉजी के इस युग में ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र ने अपना करियर बना रहें हैं, अगर आप चंडीगढ़ से बीटेक करना चाहते हैं तो Chandigarh के इन टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की लिस्ट चेक करना न भूलें।
यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो UGC, AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है, university ने NIRF Ranking में 38वीं रैंक हासिल की है, Microsoft, Google जैसी प्रसिद्ध कंपनियां यहाँ के छात्रों को जॉब ऑफर करती हैं।
यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी, Chitkara University से बीटेक पूरा करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, यूनिवर्सिटी को NAAC द्वारा A + ग्रेड मिला है, साथ ही यूनिवर्सिटी NIRF Ranking 2023 में 92वें स्थान पर है।
यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, इसकी स्थापना 1882 में हुई थी, यह university चडीगढ़ में स्थित है, यूनिवर्सिटी के अंदर 188 कॉलेज आते हैं, यहाँ से बीटेक करने के बाद आपको Amazon, American Express में जॉब करने का मौका मिलता है।
यह यूनिवर्सिटी पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है, यहाँ B.Tech के अलावा M.Tech और B.Des भी कराया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में यहाँ का Highest package 83 LPA रहा था।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2001 में हुई थी, यह यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के छात्रों के लिए स्टेट लेवल Scholarship का आयोजन करती है, व Deloitte, Amazon और Microsoft कंपनी यहाँ के छात्रों को जॉब ऑफर करती हैं।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1958 में हुई थी, वहीं यूनिवर्सिटी AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ से आप बीटेक करने के बाद M.E./M.Tech और M.Sc भी विभिन्न ट्रेड्स से कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, यह एक सरकारी कॉलेज है, जो स्टूडेंट आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं यूनिवर्सिटी उन्हें ट्यूशन फीस में राहत देती है।
चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, में पॉलटेक्निक डिप्लोमा के बाद बीटेक में लेटर इंट्री भी दी जाती है, वहीं कैंपस प्लेसमेंट के लिए Microsoft, Amazon और TCS digital जैसी कंपनियां विजिट करती हैं।
यह संस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए काफी प्रसिद्ध है, आप यहाँ से बीटेक करने के बाद इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं, इस संस्थान को UGC, AIU द्वारा मान्यता दी गयी है।
Chitkara यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी, पिछले साल यहाँ का उच्चतम पैकेज 40 LPA रहा था
स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले आपको इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE Main क्वालीफाई करना होगा, या फिर यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित इंजीनियरिंग एग्जाम को पास करना पड़ सकता है।