Chattisgarh Board Result 2024
Published - 9 May, 2024
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आज 9 May 2024 को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 47 हजार एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 62 हजार छात्र शामिल हुए थे। कुल 6.10 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
सबसे पहले CGBSE आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, यहाँ होमपेज पर कक्षा 10वीं परिणाम 2024/12वीं परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ रोल नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी Screen पर आपका क्षा 10वीं परिणाम 2024/12वीं परिणाम 2024 खुल जाएगा, Score Check करने के बाद Download कर लें।
CGBSE 2024 बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए आपके हर Subjects में Practical और Theory Marks मिलकर 33% Marks होने जरुरी है।
बोर्ड द्वारा Result के अलावा toppers list, कुल pass percentage, gender-wise pass percentage की Details भी जारी की गयी है।
आप आपना रिजल्ट ‘SMS’ के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए SMS App पर जाएं, यहाँ अपना Roll Number दर्ज करें, पर इस ‘56263’ नंबर पर Send कर दें, आपका Score Card दिख जाएगा।
Marksheet में Candidate का नाम, पिता का नाम, Subjects, Total Marks, Pass/Fail Status जैसे अन्य जानकारी दी गयी हैं।