CLAT 2025 की परीक्षा तिथि जारी, Registration शुरू होंगें इस दिन से

CLAT 2025 Exam Date 

Published - 8 May, 2024

CLAT (Common Law Admission Test) भारत के National Law Universities (NLUs) में undergraduate और postgraduate Courses में Admission के लिए आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है।

CLAT Exam 

Consortium of National Law Universities ने CLAT 2025 परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

CLAT 2025 Dates

सभी इच्छुक Candidates CLAT 2025 की परीक्षा जानकारियां इस वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख पाएंगें।

Official website

CLAT 2025 परीक्षा रविवार 1 दिसंबर 2024 को एक ही Shift में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस दिन होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CLAT 2025 के Registration जुलाई माह के पहले सप्ताह में शुरू होने की सम्भावना है, हालाँकि अभी तक आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गयी है।

CLAT 2025 Registration

अयोग द्वारा Registration details के अलावा Counselling, Syllabus एवं Exam Pattern की जानकारी भी जल्द जारी की जाएगी।

अन्य Details

CLAT परीक्षा में पांच sections होते हैं, जो Legal Reasoning, Logical Reasoning, English Language, Current Affairs के GK एवं Quantitative Techniques में बंटा होता है।

Five Section

इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है, यानिकि 18 से ऊपर के सभी candidates इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एवं जितने चाहें उतने Attempt भी दे सकते हैं।

आयु सीमा

LAW के UG Course में अप्लाई करने के लिए आपके 12th Class में 45% Marks होने जरुरी हैं, एवं PG Course के लिए आपके LLB में या LAW के किसी अन्य UG Degree में कम से कम 50% Marks होने जरुरी हैं।

शैक्षिक योग्यता

DU में Admission शुरू, BTech, LLB, और PG courses के लिए ऐसे करें अप्लाई