जारी हो गई CTET 2023 Answer Key, इतने मार्क्स में पक्का सिलेक्शन

CTET 2023 Answer Key 

Published - 17 September, 2023

CTET की आंसर की का इंतजार कर कैंडिडेट्स को बता दें कि 16 सितंबर 2023 को CTET answer key जारी कर दी गई है।

CTET Answer Key 

CBSE ने CTET परीक्षा 20 अगस्त को देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित करायी थी. जिसमें देशभर से लगभग 23 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया था।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा 

CBSE द्वारा CTET 2023 की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट - ctet.nic.in पर जारी की गई है, जिसे कैंडिडेट्स लॉगिन करके देख सकते हैं।

ये है ऑफिसियल वेबसाइट

CTET paper 1 और paper 2 की आंसर की के साथ CBSE की ओर से रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है।

रिस्पॉन्स शीट भी हुई जारी

आंसर की जारी होने के बाद अगर किसी कैंडिडेट को उसपर आपत्ती हो वे ऑब्जेक्शन रेज़ कर सकते हैं. इसके लिए 1 सवाल पर आपत्ती उठाने के 1000 रुपए फीस देनी होगी। आपत्ती करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।

18 सितंबर तक करें ऑब्जेक्शन

जिन उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्ती उठाई है उन्हें बता दें कि जल्द ही CBSE द्वारा फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।

कब आएगी Final Answer Key 

पासिंग मार्क्स की बात करें तो GEN कैटेगॉरी कैंडिडेट्स को 150 में से 90 मार्क्स वहीं SC/ST/OBC कैंडिडेट्स को 82, मार्क्स लाने होंगें।

इतने हैं पासिंग मार्क्स 

CTET परीक्षा साल में दो बार करायी जाती है, यदि कोई कैंडिडेट्स परीक्षा में पास नहीं होता है तो वह अगली परीक्षा में बैठ सकता है

2 बार होती है CTET परीक्षा 

केंद्रीय सरकारी स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए CTET Exam पास होना अनिवार्य होता है, इसके अलावा बहुत से प्राइवेट स्कूल भी CTET पास कैंडिडेट्स को नौकरी में प्राथमिकता देते हैं.

नौकरी के लिए CTET है ज़रूरी 

टाइम मैनेजमेंट क्यों है सफलता की कुंजी, फालो करें ये टिप्स और पाएँ SUCCESS