CTET 2024 Admit कार्ड हुए जारी, Exam से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

CTET 2024 Admit Card 

Published - 19 January, 2024

CBSE ने Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2024 परीक्षा के Admit Card जारी कर दिए हैं।

जारी हुए एडमिट कार्ड

आप CTET 2024 के एडमिट कार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कहाँ से करें डाउनलोड

CTET 2024 परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को दो Session में आयोजित की जाएगी, पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।

कब है परीक्षा

अपनी Registration ID और Password एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अपने पास रखें, क्यूंकि बिना Log In के आप CTET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायेंगें।

करना होगा Log In

सबसे पहले CTET 2024 की Official Website (ctet.nic.in) पर जाएं, अब Home Page पर Notification के Section पर क्लिक करें।

कैसे करें Download

अब यहाँ Log in करें और आगे बढ़ने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें, आप CTET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे, इस पर लिखी सारी डिटेल्स की जाँच कर लें, और डाउनलोड कर करें।

अब Submit करें

Download करने के बाद Admit card को प्रिंट कर परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएं, क्यूंकि बिना Admit Card के परीक्षा केंद्र में Entry नहीं दी जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

एडमिट कार्ड के साथ आपको एक Valid Photo ID भी अपने साथ लानी होगी, जिसमे फोटो Clear होनी जरूरी है ताकि जांचकर्ता आपको पहचान पाए।

Photo Clear होनी जरुरी है

अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई mistake या misprint है तो आप तुरंत CTET officials को सम्पर्क करें। साथ ही admit Card में दिए instructions को ध्यान से ज़रूर पढ़ें।

Admit Card को कर ले चेक 

कैसे बने Income Tax ऑफिसर, क्या चाहिए आयु सीमा, यहाँ है पूरी जानकारी